इंदौर

VIDEO : इंदौर में भी सूरत जैसा हादसा, भीषण आग में घिरे लोग, जान बचाने बिल्डिंग से कूदे

हालांकि थोड़ी देर बाद फायर स्टेशन से पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

इंदौरMay 25, 2019 / 12:37 pm

हुसैन अली

इंदौर में भी सूरत जैसा हादसा, भीषण आग में घिरे लोग, जान बचाने बिल्डिंग से कूदे

इंदौर. सूरत में कॉम्प्लेक्स में लगी आग जैसा हादसा इंदौर में होते-होते बचा। सराफा क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार आग लगने से हडक़ंप मच गया। शुक्रवार दोपहर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित कॉम्प्लेक्स की एक शॉप में भीषण आग लगी। वहां काम करने वाले कारीगर व व्यापारी खुद को बचाते हुए छत तक पहुंचे ओर पास की बिल्डिंग पर कूद गए। मौके पर दमकलकर्मी फायर बाइक लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद फायर स्टेशन से पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

बड़ा सराफा स्थित गजानंद काम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम पर दोपहर करीब 1.42 पर पहुंची। राजबाड़ा पर फायर बाइक पर ड्यूटी दे रहे दमकलकर्मी कमल कुमार सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल बाइक पर लगे फायर एक्सटिंग्यूशर सिलेंडर निकाले। वे काम्प्लेक्स की पहल मंजिल पर पहुंचे। तो पता चला कॉरिडोर के बिजली के तार में भीषण आग लगी है। वहीं दुकान में रखा सामान से तेज लपटें उठ रही है। फायर एक्सटिंग्यूशर से उन्होंने आग बुझाई।
कई प्रतिष्ठानों में रखे थे गैस सिलेंडर

इसके बाद भी शॉप के कई हिस्सों में आग फैली हुई थी। उनकी सूचना पर कंट्रोल रूम से फायर फाइटर भी आए। वहीं पहली मंजिल पर पहुंचते ही पास की दुकान आग लगी थी, जिससे फ्लोर की अन्य दुकानों पर काम कर रहे दो दर्जन से अधिक बंगाली कारीगर फंस गए। धुआं अधिक फैलने व लाइट चले जाने से वे तीन मंजिल कॉम्प्लेक्स की छत पर पहुंचे। उनकी ठीक पड़ोस में जोशी दही बड़े की दुकान है। संचालक जोशी तत्काल मदद के लिए अपनी छत पर पहुंचे और वहां पड़ी सीढि़यों से बंगाली कारीगर को अपनी छत पर सकुशल उतरवाया। जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कई प्रतिष्ठान पर गैस सिलेंडर रखे थे। यदि आग पर सही समय पर काबू नहीं हो पाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
रोडियम पॉलिश व्यापारी की दुकान में लगी आग

सराफा पुलिस के मुताबिक फरियादी मोहनीश (32) पिता भगवानदास बालेचा निवासी सिंधु नगर की दुकान में आग लगी। दुकान के बाहर ही बिजली मीटर के बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से तार में ब्लास्ट के बाद निकली चिंगारी से दुकान में आग फैल गई। उनकी शॉप पर सोने की ज्वेलरी पर रोडियम पॉलिश का काम होता है। शॉप पर किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ नहीं था।
नहीं हंै आग बुझाने के जरूरी संसाधन

18 मई को झंवर पैलेस स्थित फरियादी दीपक सोनी की दुकान में भी आग लगी थी, जिसे फायर बाइक पर तैनात पुलिसकर्मी ने बुझाया था। आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं होने पर पुलिस बाजार के बिल्डिंग, कॉम्प्लेक्स व ज्वेलरी व्यापारियों को चेता चुके हैं। कुछ दिन पहले नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी टीआई सराफा पत्र व्यवहार कर चुके हैं। इसमें उन्होंने राजबाड़ा पर देर रात चलने वाली चौपाटी पर नियमों के विरुद्ध और बगैर फायर सुरक्षा संसाधनों के बड़े गैस भट्ठे से बड़ी आगजनी होने की आशंका जताई है।

Home / Indore / VIDEO : इंदौर में भी सूरत जैसा हादसा, भीषण आग में घिरे लोग, जान बचाने बिल्डिंग से कूदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.