भंवरकुआं में आग, तीन दुकानें जली
पास की कोचिंग क्लास भी चपेट में आई
इंदौर
Published: May 27, 2022 11:39:11 am
इंदौर. भंवरकुआं में आज सुबह मेन रोड पर दुकानों में आग लग गई। एक कैफे से आग की शुरुआत हुई, जिसने एक किताब की दुकान के साथ कोङ्क्षचग क्लास को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में लगी इस आग के कारण धुएं के गुबार उठने लगे।
आज सुबह सूचना मिली थी कि भंवरकुआं मेन रोड पर एक कैफे में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड का दल वहां पहुंचा। दल जब तक पहुंचा, तब तक आग फैल चुकी थी। उसने सबसे पहले पास ही स्थित राहुल पोरवाल की किताब की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। किताबें भरी होने के कारण आग काफी तेजी से फैली। इसके बाद वहां से पास की कोङ्क्षचग क्लास को भी अपनी चपेट में लिया। कोङ्क्षचग बंद होने से कोई भी अंदर नहीं था। किताब दुकान से धुआं उठ रहा था। इसके कारण टीम को अंदर जाने में भी परेशानी हो रही थी। वहीं धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं।
दुकानों के बाहर काफी भीड़ लग गई थी। इसके चलते पुलिस टीम को भी उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ी।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
दुकान मालिक का कहना है कि पीछे कैफे में रात में शायद कोई उपकरण चालू रह गया होगा। इसके चलते वहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, जिसने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अभी पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कारण का खुलासा हो सकेगा।

भंवरकुआं में आग, तीन दुकानें जली
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
