scriptपीथमपुर की पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों में मच गई भगदड़, 11 घंटे में बुझी आग | fire in Pithampur's paint making factory, Fire extinguished in 11 hour | Patrika News

पीथमपुर की पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों में मच गई भगदड़, 11 घंटे में बुझी आग

locationइंदौरPublished: Dec 08, 2019 01:20:58 pm

शनिवार देर रात हुआ हादसा: –

रविवार सुबह तक आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही दमकल की टीम

पीथमपुर की पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों में मच गई भगदड़, 11 घंटे में बुझी आग

पीथमपुर की पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों में मच गई भगदड़, 11 घंटे में बुझी आग

इंदौर. पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में कल रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को 11 घंटे लग गए। जिसमें दो टैंकर फोम और 70 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।
must read : 67 लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था जीतू ने, 20 युवतियां नाबालिग, दर्ज होगा बलात्कार का केस !

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर टू में प्लॉट नंबर 13 स्थित रेजिएन एंड पिकमेंट कायरो कंपनी में आग लग गई। लोगों में भगदड़ मच गई। कंपनी में पेंट बनाने का काम होता है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 9 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लगी जिसके बाद धुआं उठने लगा। घटना के बाद सभी लोग वहां से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझानी शुरू की। सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। केमिकल होने की की वजह से फैक्ट्री में एक साथ आग भडक़ी। फैक्ट्री के मालिक महेंद्र सिंह दम्मानी हैं। दम्मानी का कहना है कि अभी आंकलन नहीं किया जा सकता कि कितने रुपए का नुकसान हुआ है।
पीथमपुर की पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों में मच गई भगदड़, 11 घंटे में बुझी आग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो