इंदौर

पातालपानी से कालाकुंड तक चलेगी पहली हैरिटेज टे्रन

अटलजी के बर्थडे से इंदौर को मिलेगी हेरिटेज ट्रेन
 

इंदौरSep 25, 2018 / 10:24 pm

amit mandloi

पातालपानी से कालाकुंड तक चलेगी पहली हैरिटेज टे्रन

– दोनों स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर रेलवे बोर्ड चैयरमेन ने की डीआरएम के साथ बैठक
इंदौर. इंदौर से खंडवा के लिए जाने वाली मीटरगेज लाइन के पातालपानी से कालाकुंड तक १० किमी के सेक्शन को रेलवे हैरिटेज घोषित कर २५ दिसंबर को यहां यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए कालाकुंड और पातालपानी स्टेशन को पुराने जमाने के हिसाब से ही डिजाइन बनाकर विकसित किया जाएगा। यहां यात्रियों को विशेष पर्यटक ट्रेन से प्राकृतिक नजारों को निहारने के लिए कांच की छत वाले डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिन्हें देश की पहली चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया।
इसी माह ५ सितंबर को रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अश्विनी लोहानी ने पातालपानी से कालाकुंड तक के हिस्सा का निरीक्षण कर इसे हैरिटेज घोषित किया था। साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता और रेल से निहारने ट्रेन को दिसंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसे लेकर मंगलवार को रेलवे बोर्ड कार्यालय में चैयरमेन लोहानी और डीआरएम आरएन सुनकर सहित अन्य प्रोजेक्ट अफसरों की बैठक बुलाई। बैठक में ट्रेन सहित पूरे स्टेशन का डिजाइन पुराने तौर-तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए। यहां पर्यटकों को ट्रेन में घूमने के साथ ही रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान जाने के प्रबंध को लेकर जानकारी ली। फिलहाल उक्त हैरिटेज ट्रेन को सप्ताह में सिर्फ चुनिंदा दिनों के लिए शुरू किया जाएगा। जैसे-जैसे यात्रियों का प्रतिसाद अच्छा मिलने लगेगा, उसके बाद ट्रेन के फेरों को भी नियमित करने के प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे। खंडवा सेक्शन में ट्रेक कनर्वशन के दौरान सिर्फ एक हिस्सा ही बंद किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंदौर से 20 किमी दूर महू तहसील में कई दर्शनीय स्थल है, लेकिन पर्यटन विभाग ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है। यदि यहां कुछ काम किया जाए तो निश्चित रूप से पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।
अटल अटलजी के जन्मदिन से
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.