scriptइंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर | first time a cargo flight started from Indore | Patrika News

इंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर

locationइंदौरPublished: Oct 11, 2019 11:06:40 am

-15 दिन के लिए शुरू हुई नॉन-शेड्यूल फ्लाइट, औद्योगिक संगठनों की मांग पूरी
 

इंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर

इंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर

अभिषेक वर्मा INDORE NEWS. इंदौर और आसपास के क्षेत्र के उद्योग के लिए पहली बार शहर से कार्गो फ्लाइट शुरू होने वाली है। शुक्रवार को 25 अक्टूबर तक के लिए स्पाइसजेट ने दिल्ली से इंदौर के लिए 15 दिनों की कार्गो उड़ान बी737 के लिए नॉन शेड्यूल/ट्रायल के आधार पर परिचालन शुरू किया। इससे आने वाले दिनों में नियमित कार्गो फ्लाइट की संभावना प्रबल हो गई है।
इंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर
इंदौर से अहमदाबाद, पुणे होते हुए बंगलौर तक और फिर दिल्ली तक यह 15 दिनों की उड़ान है, जिसमें पहली बार केवल कार्गो उड़ान रखी गयी है। इंदौर में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर एयरलाइंस इंदौर में नियमित संचालन के रूप में उड़ान जारी रखने का विकल्प चुन सकती है। अगले सप्ताह एयरलाइंस, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स और इच्छुक व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित किया जाना भी प्रस्तावित है।जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट पर पेरिशेबल कार्गो की भी शुरुआत की उम्मीद है।
इंदौर से पहली बार शुरू हुई कार्गो उड़ान, 25 अक्टूबर तक सातवें आसमान पर होगा हमारा शहर
सीआइआइ सहित अन्य औद्योगिक संगठन लंबे समय से कार्गो फ्लाइट की मांग को कई मंचों पर उठा चुके हैं। इंदौर, पीथमपुर और देवास से ही बड़ी मात्रा में दवाई सहित कई उत्पादों का निर्यात होता है, जो सडक़ मार्ग से भेजना पड़ता है। इंदौर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स भी शुरू हो चुकाहै। दुबई की सीधी उड़ान शुरू होने के बाद कार्गो का बेसब्री से इंतजार था। पिछले साल भी कुछ एयरलाइंस ने कार्गो फ्लाइट के लिए दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन शेड्यूल तैयार नहीं हो सका। निजी एयरलाइंस स्पाइस जेट ने कार्गो फ्लाइट की घोषणा के साथ ही शुक्रवार से उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 20 टन की क्षमता वाला कार्गो विमान सुबह दिल्ली से इंदौर आएगा। इसके बाद इंदौर से अहमदाबाद, अहमदाबाद से पुणे, पुणे से बेंगलूरु और बेंगलूरु से दिल्ली होते हुए इंदौर आएगा।
मैग्निफिसंट एमपी में होगी ब्रांडिंग
प्रदेश के किसी भी एयरपोर्ट पर नियमित कार्गो फ्लाइट सुविधा नहीं है। इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए १७ अक्टूबर से होने वाली मैग्निफिसंट एमपी समिट के मद्देनजर भी स्पाइस जेट की कार्गो फ्लाइट महत्वपूर्ण मानी जा रही है। समिट में इस फ्लाइट की भी ब्रांडिंग की जाएगी।
स्पाइस जेट शुक्रवार से 15 दिन के लिए नॉन-शेड्यूल कार्गो फ्लाइट शुरू करेगी। दिल्ली से कार्गो विमान आकर अहमदाबाद रवाना होगा। कार्गो फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम हो चुके हैं।
-आर्यमा सान्याल, डायरेक्टर, इंदौर एयरपोर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो