पहली बार जानें मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट, एमजी रोड पर कहां-कैसे का हर जवाब आपके लिए
इंदौरPublished: Apr 27, 2023 05:43:52 pm
- #MetroTrain मेट्रो के अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के हेड अजय कुमार से जानिए एमजी रोड पर मेट्रो के अंडरग्राउंड होने की कहानी


पहली बार जानें मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट, एमजी रोड पर कहां-कैसे का हर जवाब आपके लिए
संदीप पारे इंदौर. आप यह जानने को उत्सुक हैं कि अपने शहर में मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट क्या होगा? पत्रिका आपके लिए पहली बार यह जानकारी लेकर आया है कि 31.1 किमी के रिंग रूट का मध्य शहर वाला हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। आप यह भी जानना चाहते हैं कि एमजी रोड़ पर मेट्रो जमीन में कहां से प्रवेश करेगी? पत्रिका ने मेट्रो के अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के हेड अजय कुमार के साथ पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।
--------------------
चार िस्थतियां बनेगी अजय कुमार ने बताया कि इसमें चार िस्थतियां बनेंगी। पहली जमीन तक उतार के लिए वायडक्ट रैंप, दूसरी जमीन टच होने से पहले अर्थ रैंप, तीसरी टनल में प्रवेश के लिए ओपन कट, चौथी टनल प्रवेश के साथ ही जमीन के समानांतर पटरी तक पहुंचने के लिए कट एंड कवर एरिया। इसी में दोनों टनल के प्रवेश द्वार होंगे, जहां से 200 मीटर पर पहला स्टेशन मिलेगा। यहीं से मेट्रो अंडरग्राउंड जमीन के समानांतर चलेगी।