scriptघट गए हैं दाम, यहां पर मिल रहे हैं 10 रुपए के 5 नींबू | Five lemons worth 10 rupees started selling | Patrika News

घट गए हैं दाम, यहां पर मिल रहे हैं 10 रुपए के 5 नींबू

locationइंदौरPublished: May 29, 2022 02:06:27 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

आम आदमी की थाली में स्वाद बढ़ाने लगा नींबू, घट गए दाम

nimbu.jpg

lemons

इंदौर। यह वहीं नींबू है, जो बीते दिनों देश के अंदर चर्चा का केंद्र बन गया था, जिसका कारण इसके बढ़े हुए दाम बने थे। कुल मिलाकर बीते दिनों नींबू के दामों में इतनी बढ़ोतरी हो गई थी कि वह आम से लेकर खास आदमी की पहुंच से ही दूर हो गया था, लेकिन आखिरकार एक महीने के बाद नींबू के दामों में गिरावट आना शुरू हो गया है, जिसके बाद नींबू एक बार फिर आम से लेकर खास आदमी की थाली का स्वाद बढ़ाने जा रहा है। थोक में जहां पिछले दिनों 200 से 250 रुपए किलो बिका नींबू अब 40 से 50 रुपए किलो बिकने लगा है, वहीं रिटेल मार्केट में यह 10 रुपए के पांच में बेचा जा रहा है।

नींबू कारोबार सुनील साबू ने बताया कि महाराष्ट्र के साथ लोकल नींबू काफी मात्रा में आने लगा है। मंडी में रोजाना 2 से 3 हजार नींबू आ रहा है। नींबू के साथ अन्य सब्जियों के दामों में कमी आ रही है, हालांकि टमाटर महंगा ही है क्यों कि टमाटर कम मात्रा में आ रहा है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि मंडी में लेवाली कमजोर है और आवक बढ़ रही है, जिससे सब्जियों के दाम कम हुए है। रोहणी में सब्जियों की खरीदी कम हो जाती है लोग रसीले फल ज्यादा खाना पसंद करते है। इन दिनों आम की भरपूर आवक हो रही है और तरबूज भी काफी आ रहा है। सब्जियों की मांग की अपेक्षा फलों की खरीदी में इजाफा हुआ है। शादी-ब्याह वालों की खरीदी भी कम होने से सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ रहा है।

प्याज 15-20

आलू 20-25

टमाटर 50-70

अदरक 15-20

लहसुन 20-25

मिर्च 30-40

टमाटर की लाली बरकरार

देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में टमाटर की कीमतों में तेजी बनी हुई है। थोक में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 1000 से 1200 रुपए (24 किलो कैरेट) बिका है। मंडी में नया गोंदी का फूल 30 से 35, रेत की ककड़ी 15 से 16, हरी मिर्च 16 से 20, सूरजना फली 30 से 35, कटल 15-20, टेंसी 35 से 40, किकोड़े 50 से 60, परमल 20 से 25 रुपए किलो बिकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8b5ja7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो