script16 दिसंबर तक विवाह के सिर्फ 5 मुहूर्त बाकी, इसके बाद एक माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य | five muhurt ramain only till 16 december for marriage | Patrika News

16 दिसंबर तक विवाह के सिर्फ 5 मुहूर्त बाकी, इसके बाद एक माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य

locationइंदौरPublished: Dec 05, 2019 04:14:51 pm

खरमास 16 से, जनवरी में मकर संक्रांति के बाद ही होंगे शुभ कार्य शुरू

16 दिसंबर तक विवाह के सिर्फ 5 मुहूर्त बाकी, इसके बाद एक माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य

16 दिसंबर तक विवाह के सिर्फ 5 मुहूर्त बाकी, इसके बाद एक माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य

इंदौर. ज्योतिषीय गणना में सूर्य के धनु राशि में जाने के साथ ही 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत होगी, जो अगले माह मकर संक्राति तक रहेगा। इस दौरान मांगलिक व शुभ कार्य नहीं होंगे। इसके पूर्व सिर्फ 5 मुहूर्त ही है, जिनमें मैरिज गार्डन और धर्मशालाओं में विवाह की धूम रहेगी। इसके बाद मकर संक्रांति से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी।
ज्योतिषी पं. गुलशन अग्रवाल ने बताया,पौष माह की शुरुआत 13 दिसंबर से हो जाएगी। उसके तीन दिन बाद 16 दिसंबर की रात्रि में सूर्य का प्रवेश वृश्चिक राशि से धनु राशि में होगा। इससे एक माह खरमास ( धनुर मास व मल मास) रहेगा, जिसमें मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी 2020 को होने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। कई लोग पौष माह में भी मांगलिक कार्य नहीं करते हैं। गुरुवार से 12 दिसंबर तक ही पांच मुहूर्त 5, 7 10, 11 और 12 दिसंबर हैं, जिनमें शादियां व मांगलिक कार्य होंगे।
वर्ष 2020 में कम मुहूर्त

वर्ष 2020 में विवाह के लगभग 56 मुहूर्त रहेंगे, जबकि इस साल विवाह के तकरीबन 90 मुहूर्त रहे। अगले साल सबसे अधिक विवाह मुहूर्त 11 दिन मई में और 10 फरवरी में हांेगे। जुलाई की शुरुआत में ही देवशयन होने से इसमें एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो