scriptइंदौर में जब्त हुए 11 करोड़ के पांच दो मुंहे सेंट बोआ सांप | Five two-faced St. Boa snakes worth 11 crores seized in Indore | Patrika News

इंदौर में जब्त हुए 11 करोड़ के पांच दो मुंहे सेंट बोआ सांप

locationइंदौरPublished: Sep 24, 2021 07:26:01 pm

विदेशों में तस्करी कर करोडों में बेचे जाते है दो मुंह सांप, चिडिय़ाघर को सौंपे

crime

इंदौर में जब्त हुए 11 करोड़ के पांच दो मुंहे सेंट बोआ सांप,इंदौर में जब्त हुए 11 करोड़ के पांच दो मुंहे सेंट बोआ सांप


इंदौर. एसटीएफ की टीम ने दो बाइक पर सवार चार आरोपियोंं को गिरफ्तार कर उनक ेपास से दो मुंह वाले पांच सेंट बोआ सांप जब्त किए। इस तरह के सांपोंं को विदेशों में तस्करी कर बेचा जाता है। एक सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा दो करोड़ है।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, सूचना के आधार पर खुड़ैल इलाके में घेराबंदी कर विष्णु पिता बच्चू निवासी ग्राम कताफोड देवास, राहुल पिता कैलाश निवासी ग्राम कताफोड, हरिओम पिता बाबूलाल निवासी मूसाखेेड़ी मूल निवासी सतवास, और दयाराम पिता सेकडिया निवासी बागली देवास को पकड़ा। जांच में आरोपियों के पास दो बैग मिले, उसमें पांंच दो मुंह वाले सेंट बाओ सांप थे। टीम इन्हें जब्त कर ले आई और वन विभाग को सूचना दी। एसपी के मुताबिक, दो मुहाँ सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2.25 करोड़ कीमत है। इन सांपों का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं व दवाइयां बनाने में किया जाता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने खेत व आसपास के जंगलों से यह सांप पकड़े थे। पहली बार एक साथ पांच सांंप पकड़ाने की कार्रवाई हुई है। इन सांपों को तस्करी कर विदेशों मेें बेचा जाता है। एसटीएफ ने कोर्ट के निर्देश पर सांप चिडिय़ाघर को सौंप दिए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो