Indore News : रोड में बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले दिए फ्लैट
इंदौरPublished: Dec 04, 2022 11:07:58 am
बुड़ानिया में गिरनार परिसर के लिए निकाली लॉटरी, सडक़ निर्माण के लिए नगर निगम को आइडीए देगा 22 करोड़ रुपए


Indore News : रोड में बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले दिए फ्लैट
इंदौर. आरडब्ल्यू-1 (रिंग रोड वेस्ट) यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक रोड चौड़ीकरण होना है। इसमें बाधित 153 परिवारों को हटाने से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया। बुड़ानिया में गिरनार परिसर में हितग्राहियों को फ्लैट दिए गए हैं। इधर, सडक़ निर्माण के लिए निगम को आइडीए 22 करोड़ रुपए देगा।