scriptखाद्य और अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी | Food and import of non-edible oils decreased by 13 per cent | Patrika News

खाद्य और अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2019 05:42:18 pm

आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी

खाद्य और अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी

खाद्य और अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी

इंदौर. खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में सितंबर में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार सितंबर में 1303976 टन खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। हालांकि चालू तेल वर्ष 2018.19 (नवंबर.18 से अक्टूबर.19) के पहले 11 महीनों में कुल आयात तीन फीसदी ज्यादा हुआ है। एसईए के अनुसार सितंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात 1303976 टन का हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में इनका आयात 1491174 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष 2018.19 के पहले 11 महीनों में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का कुल आयात 14171462 टन का हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 13769847 टन का ही हुआ था। केंद्र सरकार ने सितंबर के शुरू में मलेशिया से आयातित आरबीडी पामोलीन और पॉम तेल के आयात पर 5 फीसदी आयात शुल्क बढ़ा दिया था। साथ ही अक्टूबर में खरीफ फसलों की आवक शुरू हो जाती है जिस कारण सितंबर में आयात में कमी आई है।
अखाद्य तेलों का आयात चालू तेल वर्ष में बढ़ा
एसईए के अनुसार सितंबर में खाद्य तेलों का आयात 1254443 टन का हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में इनका आयात 1422003 टन का हुआ था। अखाद्य तेलों का आयात सितंबर 2018 के 69171 टन से घटकर सितंबर 2019 में 49533 टन का हुआ है। अखाद्य तेलों का कुल आयात चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीनों में 589981 टन का हो चुका है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान समान अवधि में इनका आयात 427761 टन का हुआ था।
आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी
विश्व बाजार में कीमतों में गिरावट आने से सितंबर में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में भी नरमी दर्ज की गई। आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर सितंबर में घटकर 564 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अगस्त में इसका भाव 571 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड सोयाबीन तेल का भाव अगस्त के 729 डॉलर से घटकर सितंबर में 726 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रुड सनफ्लावर तेल का भाव सितंबर में घटकर 774 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अगस्त में इसका भाव 809 डॉलर प्रति टन था। क्रूड पाम तेल का भाव सितंबर में 534 डॉलर प्रति टन पर ही स्थिर बना रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो