scriptVIDEO : स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लेकर भागे शिक्षक | food poisoning with 20 students of vaishnav academy indore | Patrika News

VIDEO : स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लेकर भागे शिक्षक

locationइंदौरPublished: Sep 04, 2019 04:09:55 pm

राजमोहल्ला स्थित वैष्णव एकेडमी के 20 बच्चों को क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

VIDEO : स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लेकर भागे शिक्षक

VIDEO : स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लेकर भागे शिक्षक

इंदौर. राजमोहल्ला स्थित वैष्णव एकेडमी के 20 बच्चों को क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मिले दूषित पावभाजी खाने के कारण बच्चों को फूड पाइजिंग हुआ है। उल्टी, चक्कर आने और जी मचलाने की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल लेकर गए। क्लॉथ मार्केट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालक को मामले की सूचना नहीं दी गई। छुट्टी के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो पालक स्कूल गए तब जाकर बीमारी की जानकारी लगी।
मामला राजमोहल्ला स्थित वैष्णव एकेडमी का है। यहां पढऩे वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने खाने में पावभाजी दी थ। कुछ समय बाद बच्चों को चक्कर आने लगे और पेट दर्द, उल्टी, जी मचलाने की परेशानी होने लगी। अचानक एक साथ इतने बच्चों की तबीयत खराब होती देख शिक्षकों ने प्रबंधन को बताया और 20 बच्चों को इलाज के लिए पास ही क्लॉथ मार्केट अस्पताल लेकर पहुंचे।
VIDEO : स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लेकर भागे शिक्षक
बच्चे घर नहीं पहुंचे तो पालक आए स्कूल

स्कूल का समय पूरा होने के काफी देर बाद तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो पालक स्कूल आए। तब उन्हें मामला पता चला। डॉक्टरों के अनुसार प्रारंभिक रूप से फूड पॉयजनिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वैष्णव एकेडमी के छात्रों को जो नाश्ता दिया गया था वहीं नाश्ता वैष्णव कन्या विद्यालय की छात्राओं को भी दिया गया, लेकिन छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो