इंदौरPublished: Oct 16, 2022 05:32:28 pm
shailendra tiwari
पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था।
इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए 17 अक्टूबर से एक बार फिर 0001 नंबर उपलब्ध रहेगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि यह नंबर और ज्यादा कीमत पर बिक जाएगा।