scriptFor lovers of VIP numbers 0001 number will be available from 17th Oct. | नई गाड़ी के लिए इस वीआइपी नंबर पर लगाएं बोली और कर लें अपने नाम | Patrika News

नई गाड़ी के लिए इस वीआइपी नंबर पर लगाएं बोली और कर लें अपने नाम

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2022 05:32:28 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था।

vip_number.jpg

इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए 17 अक्टूबर से एक बार फिर 0001 नंबर उपलब्ध रहेगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपए में बिका था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि यह नंबर और ज्यादा कीमत पर बिक जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.