G-20 Summit: इंदौरी यादों को लेकर विदेशी मेहमान हुए रवाना
इंदौरPublished: Jul 23, 2023 07:52:40 pm
विदेशी मेहमानों ने जाना इंदौर का गौरवशाली इतिहास।


G-20 Summit: इंदौरी यादों को लेकर विदेशी मेहमान हुए रवाना
इंदौर. जी-20 के रोजगार समूह की बैठक खत्म होने के बाद शनिवार सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन हुआ। विदेशी मेहमान बोलियां सरकार की छत्री से राजबाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने इंदौरी नाश्ते का लुत्फ उठाया। शाम को 150 से अधिक मेहमान इंदौर की यादों के साथ रवाना हुए। इंदौर में हुई जी-20 बैठक में दुनिया के 29 देशों से 26 विदेश मंत्री सहित 176 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिकृत तौर पर बैठक तो शुक्रवार को खत्म हो गई थी, लेकिन शनिवार सुबह 6.30 बजे से विदेशी मेहमानों की हेरिटेज वॉक थी। वॉक श्रीमंत सरदार चिमनजी राव बोलियां सरकार की छत्री से शुरू होकर कृष्णपुरा, गोपाल मंदिर होते हुए राजबाड़ा पहुंची, जहां इंदौर के वैभवशाली इतिहास से उन्हें रूबरू कराया गया। शहर के इतिहासकार जफर अंसारी ने होलकर कालीन सैकड़ों वस्तुओं के बार में उन्हें बताया। ये भी बताया कि शहर की उन्नति में रोजगार और श्रमिकों के महत्व के साथ मिलों में श्रमिकों का योगदान व रोजगार में महाराजा होलकर के योगदान की जानकारी दी।