scriptform a metropolitan region from indore-dewas-ujjain-dhar | इंदौर-उज्जैन-देवास-धार को मिला कर बनेगा मालवा विकास प्राधिकरण, कबीना मंत्री भी सहमत | Patrika News

इंदौर-उज्जैन-देवास-धार को मिला कर बनेगा मालवा विकास प्राधिकरण, कबीना मंत्री भी सहमत

locationइंदौरPublished: Oct 09, 2022 04:58:59 pm

जनप्रतिनिधियों ने नगरीय विकास मंत्री से कहा
- इंदौर-उज्जैन-देवास-धार के महानगरीय विकास (metropolitan development) के लिए बने मालवा विकास प्राधिकरण
- इन क्षेत्रों के लिए व्यापक और एकीकृत मास्टर प्लान बनाने पर भी हो विचार
- शहर की इंदौर उत्थान समिति और अभ्यास मंडल के प्रतिनिधियों ने भी रखी मांग

इंदौर-उज्जैन-देवास-धार को मिला कर बनेगा मालवा विकास प्राधिकरण, कबीना मंत्री भी सहमत
इंदौर-उज्जैन-देवास-धार को मिला कर बनेगा मालवा विकास प्राधिकरण, कबीना मंत्री भी सहमत
इंदौर. इंदौर को महानगर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है। इतना ही नहीं इसके आसपास विकसित हो रहे उज्जैन, देवास और धार का भी समग्र विकास हो इसलिए एक अलग और एकीकृत मालवा विकास प्राधिकरण बनाने की तैयारी की जा रही है। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने यह मांग रखी। उन्होंने बताया कि विशेष प्राधिकरण बनाने से इन सभी जिलों का एकरूपता के साथ विकास हो सकेगा और यहां महानगरीय कल्चर विकसित होगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी इसका समर्थन करते हुए इस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.