scriptपूर्व मंत्री निकले कोराना पॉजिटिव, भाजपा के दिग्गजों के साथ किया था चुनावी मंथन | Former minister corana positive, electoral churn with BJP veterans | Patrika News

पूर्व मंत्री निकले कोराना पॉजिटिव, भाजपा के दिग्गजों के साथ किया था चुनावी मंथन

locationइंदौरPublished: Jul 08, 2020 11:18:24 am

Submitted by:

Mohit Panchal

चाय-नाश्ते के साथ काफी देर हुई थी चर्चा

पूर्व मंत्री निकले कोराना पॉजिटिव, भाजपा के दिग्गजों के साथ किया था चुनावी मंथन

पूर्व मंत्री निकले कोराना पॉजिटिव, भाजपा के दिग्गजों के साथ किया था चुनावी मंथन

इंदौर। भाजपा नेता विक्रम वर्मा को कोरोना पॉजिटिव होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को धार की बैठक में उनके साथ चावड़ा व मोघे ने काफी देर तक मंथन किया था।
उपचुनाव को लेकर बैठकों के दौर चल रहे हैं, जिसमें कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं। इस बीच वर्मा को पॉजिटिव होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया है। उनसे मिलने संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे पहुंचे थे। सोमवार को चावड़ा व कृष्णमुरारी मोघे धार दौरे पर थे। भाजपा कार्यालय की बैठक से पहले ये दोनों नेता वर्मा के निवास पर पहुंचे थे। चाय-नाश्ते के साथ काफी देर तीनों में चर्चा हुई।
बदनावर चुनाव को लेकर मंथन किया गया। वहां से तीनों कार्यालय पहुंचे और धार जिलाध्यक्ष राजू यादव व
पांच नेताओं के साथ बैठे। इस हिसाब से चावड़ा-मोघे की जांच होना चाहिए, €योंकि दोनों बैठकों में शामिल होकर हजारों कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था। गुरु पूर्णिमा पर वर्मा किसी गुरु के यहां पूजन करने पहुंचे थे, तब से बुखार आ रहा था। जांच कराई तो वे पॉजिटिव आए। उनकी पत्नी नीना वर्मा, पीए व कुछ नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो