scriptformer's issue | खाद के बाद बीज की दिक्कत | Patrika News

खाद के बाद बीज की दिक्कत

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2022 11:01:56 am

Submitted by:

Anil Phanse

परेशानी : रेट तय होगा तब तक बाजार से खरीदी कर लेंगे किसान

खाद के बाद बीज की दिक्कत
खाद के बाद बीज की दिक्कत
धार। एक ओर पहले से ही किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है वहीं दूसरी ओर उच्च क्वालिटी का बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे मार्केट का सहारा लेना पड़ रहा है। उसे ऊंचे दामों पर बीच खरीदी करनी पड़ रही है। अगर समय रहते सोसाइटी व कृषि विभाग के माध्यम से बीज उपलब्ध होता तो किसानों पर आर्थिक मार कम होती। वहीं सब्सिडी से किसानों को बीज उपलब्ध हो जाता मगर अभी तक सरकार ने इसका रेट तय नहीं किया है। इसके चलते किसानों को अब बाहर बाजार पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। कब शासन इसका रेट तय करे कुछ पता नहीं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.