scriptजार से डलवाया तो पकड़ाई गड़बड़ी, 200 रुपए में मार दिया आधा लीटर पेट्रोल | fraud in petrol pump of indore | Patrika News
इंदौर

जार से डलवाया तो पकड़ाई गड़बड़ी, 200 रुपए में मार दिया आधा लीटर पेट्रोल

यहां लोगों को लगातार कम पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसका खुलासा एक जिम्मेदार व्यक्ति ने किया

इंदौरDec 07, 2018 / 03:33 pm

हुसैन अली

petrol

जार से डलवाया तो पकड़ाई गड़बड़ी, 200 रुपए में मार दिया आधा लीटर पेट्रोल

रीना शर्मा विजयवर्गीय @ इंदौर. महंगाई के दौर में यदि निर्धारित दाम चुकाने के बाद भी खरीदी जाने वाली सामग्री पूरी न मिले तो इसे विभागीय लापरवाही ही कहा जाएगा। विभाग की अनदेखी के चलते जागरूक उपभोक्ता भी ठगे जाने को विवश हैं, क्योंकि नापतौल विभाग का गड़बड़झाला एक क्षेत्र विशेष नहीं बल्कि पूरे शहर में चल रहा हैं। विभाग की लापरवाही का एक नजारा हाल ही में देवास बायपास पेट्रोल पंप पर देखने को मिला है। यह पेट्रोल पंप राऊ से करीब 2 किमी ही आता है। यहां लोगों को लगातार कम पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसका खुलासा एक जिम्मेदार व्यक्ति ने किया और पत्रिका को इस बात की जानकारी दी।
ऐसे हुआ खुलासा

महेश सोनी नामक एक व्यक्ति से लगातार देवास बायपास के पेट्रोल पंप पर ठगी हो रही थी। इसलिए रविवार को जब महेश वहां पहुंचे तो उन्होंने नाप से पेट्रोल मापा और साफतौर पर गड़बड़ी सामने आ गई। यहां महेश ने २०० रुपए का पेट्रोल डलवाया जो उस दिन के मूल्य से करीब पौने तीन लीटर यानि करीब 2.68 लीटर आना चाहिए लेकिन चार जार ५००-५०० एमएल का पेट्रोल डाला गया। महेश ने इस पर आपत्ति ली तो पंप ऑफिस पर मौजूद संबंधित व्यक्ति ने सॉरी बोलकर थोड़ा पेट्रोल और डलवा दिया। महेश अब उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं।
पेट्रोल पंप पर नहीं होते सभी एमएल के माप

विभागीय नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर 100 एमएल से लेकर 5 लीटर तक का माप होना जरूरी है, लेकिन अधिकांश पेट्रोल पंपों पर केवल 500 एमएल के माप ही नजर आते हैं। कई बार जल्दी-जल्दी में लोग पेट्रोल डलवाकर आगे बढ़ जाते हैं। कितना पेट्रोल डाला गया है, इस बात की जानकारी कोई नहीं लेता और जब पेट्रोल कम डालने पर उपभोक्ता बोलते हैं तो विवाद की स्थिति बन जाती है, जिसके चलते लोगों ने बोलना ही बंद कर दिया है।
समय-समय पर करते हैं कार्रवाई

पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई का कोई समय निश्चित नहीं होता है। ८ दिन पहले ही कुछ पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की थी, कोई गड़बड़ी नहीं निकली। उपभोक्ताओं को लगता है कि उनके साथ ठगी हो रही हैं तो वे आकर हमें शिकायत भी कर सकते हैं और पेट्रोल पंपों पर भी हमने पेट्रोल मापने का नाम रखा है। उससे भी क्वांटिटी मालूम कर सकते हैं। ऑटो वालों पर भी हम लगातार कार्रवाई करते हैं।
-संजय पाटनकर, इंस्पेक्टर, नापतौल विभाग

Hindi News / Indore / जार से डलवाया तो पकड़ाई गड़बड़ी, 200 रुपए में मार दिया आधा लीटर पेट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो