script‘विदेशी महिला’ पर लुटा दिए 2.73 लाख रुपए, बाद में वो निकला गोरखपुर का मुकेश | fraud of 2.73 lakh rupees with old man with fake facebook id | Patrika News
इंदौर

‘विदेशी महिला’ पर लुटा दिए 2.73 लाख रुपए, बाद में वो निकला गोरखपुर का मुकेश

फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर बुजुर्ग से ऐंठे रुपए, विजय नगर इलाके का मामला
 

इंदौरSep 27, 2019 / 05:01 pm

हुसैन अली

‘विदेशी महिला’ पर लुटा दिए 2.73 लाख रुपए, बाद में वो निकला गोरखपुर का मुकेश

‘विदेशी महिला’ पर लुटा दिए 2.73 लाख रुपए, बाद में वो निकला गोरखपुर का मुकेश

चिंतन विजयवर्गीय @ इंदौर. फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम से प्रोफाइल बनाकर बुजुर्ग से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। जब तब उन्हें पता लगा तब तक देर हो चुकी थी। उन्हें कंपनी खोलने के लिए भारत में जमीन खरीदने का झांसा दिया गया था। जब उन्होंने जानकारी निकाली तो वो आईडी किसी गोरखपुर निवासी मुकेश की थी।
must read : बिस्तर पर ऐसे था शव मानो आखिरी समय पत्नी से कर रहे हो बात, परिजन बोले- हम तो स्तब्ध हैं…

भारत में खोलना है दवा कंपनी

विजय नगर पुलिस ने रमेश बाबू सिद्ध (63) निवासी स्कीम नंबर 54 की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। एक अप्रैल 2019 को उन्हें ब्रैंडी नैली नाम की महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी। फेसबुक पर दोस्ती हो जाने के बाद उससे फेसबुक और वाट्सएेप पर चेटिंग होने लगी। महिला ने उन्हें बताया कि वह भारत में दवा कंपनी खोलना चाहती है। इसके लिए उसे जमीन खरीदना है। वह जल्द ही भारत आएगी।
must read : गृहमंत्री के सामने भिड़े कांग्रेसी, बोले- हमारी तो कोई पूछपरख नहीं, अफसर भगा देते हैं…

खाते में जमा करवा लिए दो लाख 73 हजार रुपए

महिला ने खुद को विदेशी बताकर फरियादी को अपनी बातों में ले लिया। इसके बाद वह बहाने से बैंक खाते में रुपए जमा करवाने लगी। अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उसने 2 लाख 73 हजार रुपए जमा करवा लिए। बार-बार रुपए मांगने पर फरियादी को शंका हुई।
must read : चचेरी बहन से जंगल में रेप, उसने घर पर बताया तो गुस्से में तलवार से काट दिया कान

उन्होंने बैंक खाते की जानकारी निकाली तो वह मुकेश पिता राधे निवासी गोरखपुर का था। इसके बाद उन्होंने उससे अपने रुपए वापस मांगे तो महिला ने बात करना बंद कर दी। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की। जांच के बाद केस दर्ज किया गया। अब पुलिस मोबाइल व बैंक खाते की जानकारी ले रही है।

Home / Indore / ‘विदेशी महिला’ पर लुटा दिए 2.73 लाख रुपए, बाद में वो निकला गोरखपुर का मुकेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो