scriptबैंकों-ATM पर लोग हो रहे परेशान, इधर ऑटोचालक ऐसे कर रहा PM मोदी का गुणगान | Auto Driver in Jaipur thanks PM Modi for banning 500 1000 rupees note | Patrika News

बैंकों-ATM पर लोग हो रहे परेशान, इधर ऑटोचालक ऐसे कर रहा PM मोदी का गुणगान

locationइंदौरPublished: Nov 11, 2016 05:23:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

500-1000 रूपए के नोट बंद होने के बाद से जहां बड़ी संख्या में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर नोट बदलवाने या नए नोट लेने की जुगत में परेशान हो रहे हैं, वहीं पप्पू का मोदी के जयकारे लगाता ये ऑटो लोगों के लिए अलग तरह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और एक हज़ार रूपए को बंद करने के कदम को लेकर आमजन में मिली जुली प्रतिक्रया देखने को मिल रही है। कोई इस अप्रत्याशित कदम की खुले दिल से सराहना कर रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे कई दलीलें देते हुए सही नहीं मान रहे हैं।
राजधानी जयपुर में ऐसे कई नज़ारे देखने को मिल रहे हैं जहां पीएम मोदी के लिए इस बड़े कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन्ही में से एक हैं ऑटो चालक पप्पू। 

जयपुर की सडकों पर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण वाला पप्पू सरकार के इस फैसले से इतना खुश है कि उसने अपने ऑटो के पीछे ‘जय मोदी जी की’ पेंट करवा लिया है। भले ही यह संदेश छोटा सा है लेकिन शहर की सडकों पर दौड़ रहा पप्पू का ऑटो पीएम मोदी का जमकर गुणगान कर रहा है। 
500-1000 रूपए के नोट बंद होने के बाद से जहां बड़ी संख्या में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर नोट बदलवाने या नए नोट लेने की जुगत में परेशान हो रहे हैं, वहीं पप्पू का मोदी के जयकारे लगाता ये ऑटो लोगों के लिए अलग तरह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ऐसा आखिर क्यों किया, ये पूछे जाने पर वे कहते हैं, ”पीएम मोदी ने ऐसा कदम उठाया है जो शायद ही किसी के बस की थी। उनके इस फैसले से खासतौर से कालाधन रखने वालों में पहली बार खलबली मची दिखाई दे रही है। उनके इस कदम से वाकई दिल से पहली बार ख़ुशी हो रही है। इसलिए ऑटो में इस तरह का सन्देश पेंट किया है। ”
गौरतलब है कि पीएम के नोटों को बंद करने के फैसले के बाद जयपुर के टोंक रोड स्थित टी-स्टाल पर एक चाय वाले ने दिन भर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाकर इस फैसले का समर्थन किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो