फर्जी वकील कर रहा कोर्ट में पैरवी
इंदौरPublished: Jul 14, 2023 11:24:15 am
फरियादी को शक हुआ तो खुली पोल, एमजी रोड पुलिस ने दर्ज किया केस


फर्जी वकील कर रहा कोर्ट में पैरवी
इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने फर्जी वकील के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी कोर्ट में पैरवी कर रहा था। जब एक मामले में फरियादी को शक हुआ तो उसने जानकारी निकाली, इस पर पता चला कि आरोपी तो वकील ही नहीं है।