इंदौर

झांकी मार्ग चकाचक करने को मैदान में उतरेगा नगर निगम का अमला

अनंत चतुर्दशी पर होगा रतजगा और झिलमिल करते निकलेगा झांकियों का कांरवा, नजर आएगी मिल मजदूरों की मेहनत

इंदौरSep 18, 2018 / 11:44 am

Uttam Rathore

झांकी मार्ग चकाचक करने को मैदान में उतरेगा नगर निगम का अमला

इंदौर.
अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम सहित पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। झांकी चल समारोह 23 सितंबर की रात को निकलेगा। झांकी मार्ग पर सारी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्लानिंग हो गई है। अब इसे मैदान में उतारकर काम करने की तैयारी है।
निगम की तरफ से होने वाले कामों को लेकर संबंधित अफसरों को आदेश जारी हो गया है, जो आयुक्त आशीष सिंह ने दिया है। उन्होंने झांकी मार्ग डीआरपी लाइन, श्रम शिविर, देवी अहिल्या मार्ग यानी चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, महात्मा गांधी मार्ग, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा मेन रोड, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार चौराहा, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री और नगर निगम मुख्यालय रोड पर रात को रोशनी करने के लिए हैलोजन लगाने के साथ बंद स्ट्रीट लाइट सुधारने के साथ जगह-जगह लटकते तारों को ऊंचा करने का काम संबंधित अफसरों को 22 सितंबर तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है।
झांकी मार्ग पर गड्ढे भरने के आदेश दिए गए हैं। झांकी देखने आने वालों के लिए जगह-जगह पानी के टैंकर खड़े करने, सफाई रखने और 20 सितंबर तक खतरनाक भवनों पर बोर्ड टांगने को कहा है। खतरनाक भवनों की सूची जिला प्रशासन और पुलिस को भी दी जाएगी, ताकि झांकी देखने आने वाले यहां न बैठें।
बाधाएं हटाने को कहा
मार्ग पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडऩे के साथ सड़कों से अस्थायी शेड, ठेले, बोर्ड, गुमटियां, रोड क्रॉस बैनर और अन्य बाधाएं बटाने के लिए भी कहा है। यह कार्रवाई 22 सितंबर तक जिम्मेदार अफसरों को पूरी करना है। झांकी मार्ग पर नालियों की मरम्मत, टूटे चेंबर बदलना आदि काम करने को कहा गया है। निगम का अमला आज या कल से ये काम करेगा। झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में अव्यवस्था न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को निगम अफसरों को कहा गया है। निगम कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त स्टाफ भी रहेगा।
ये रोड होंगे रोशन
मालवा मिल चौराहा, कल्याण मिल चौराहा, स्वदेशी मिल तिराहा, भंडारी मिल तिराहा, जेल रोड की गलियां, नूतन विद्यालय मैदान, जेल रोड चौराहा, महात्मा गांधी रोड, नारायणसिंह सपूत मार्ग, कृष्णपुरा ब्रिज, वीर सावरकर मार्केट, नंदलालपुरा क्षेत्र, आड़ा बाजार चौराहा, यशवंत रोड चौराहा, बंबई बाजार चौराहा, नृसिंह बाजार चौराहा, खजूरी बाजार चौराहा (सुभाष चौक) औ राजबाड़ा क्षेत्र।
यहां खड़े रहेंगे टैंकर
सरवटे बस स्टैंड, नौलखा क्षेत्र, गंगवाल बस स्टैंड, मरीमाता चौराहा, पंढरीनाथ, शिवाजी हाइस्कूल एवं नूतन विद्यालय कंपाउड, भंडारी मिल के पास, नंदलालपुरा (जवाहर मार्ग), रामलक्ष्मण बाजार चौराहा, नृसिंह बाजार चौराहा, गोराकुंड चौराहा, राजबाड़ा, रेलवे स्टेशन क्षेत्र। इनके साथ सार्वजनिक स्थलों पर वॉटर लॉरियां खड़ी की जाएंगी, जिनमें स्वदेशी मिल चौराहा पर इंडियन ऑइल डिपो के पास, डीआरपी लाइन/श्रम शिविर रोड पर बावड़ी के पास, जेल रोड पर दरगाह चौराहा के पास और यशवंत रोड गुरुद्वारा शामिल हैं।
यहां फायर ब्रिगेड के वाहन रहेंगे
राजबाड़ा चौक, गांधी हॉल, मल्हारगंज पुलिस स्टेशन, एमजी रोड पुलिस स्टेशन, डीआरपी लाइन और नगर निगम कम्पाउंड।

दोपहर और शाम को होगी सफाई
झांकी मार्ग पर सफाई दल 23 सितंबर को दोपहर 3 बजे से अगले दिन तक अपराह्न तक ड्यूटी पर रहेगा। 22 सितंबर को पूरा दल डीआरपी लाइन मैदान की सफाई करेगा। मृत जानवर उठाने के लिए 22, 23 और 24 सितंबर तक गैंग तैनात रहेगी।
इन अफसरों को दी जिम्मेदारी
विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, जलयंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग के अधीक्षण यंत्री एनएस तोमर, बिल्डिंग परमिशन विभाग के कार्यपालन यंत्री ओपी गोयल, जनकार्य विभाग के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस वर्मा, डॉ. नटवर शारडा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. उत्तम यादव और निगम के 19 जोन पर तैनात सभी प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई), रिमूवल विभाग के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान, निगम कंट्रोल रूम प्रभारी आदि शामिल हंै।

Home / Indore / झांकी मार्ग चकाचक करने को मैदान में उतरेगा नगर निगम का अमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.