गारमेंट और आईटी की प्लग एंड प्ले सुविधाओं से इकॉनामी में आएगा 20 फीसदी उछाल
इंदौरPublished: Apr 24, 2023 12:44:18 pm
स्थानीय कंपनियों की स्पेस डिमांड पूरी होने से उद्यमी और रोजगार दोनों बढ़ेंगे


गारमेंट और आईटी की प्लग एंड प्ले सुविधाओं से इकॉनामी में आएगा 20 फीसदी उछाल
इंदौर . शहर में स्थानीय और बाहर के उद्यमियों की रूचि कारोबार में बढ़ती जा रही है। इसके लिए तैयार जगह यानी प्लग एंड प्ले फेसेलिटी की मांग भी बढ़ रही है। यह आईटी-स्टार्टअप व रेडीमेड गारमेंट सेंक्टर में तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है, यह छोटे उद्यमी डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों तरह के कारोबार को बढ़ाने में सहयोग करेगे। एमपीआईडीसी ने इसे देखते हुए दो मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट बनाएं है।
वर्तमान में दोनों ही कारोबार शहर की इकॉनामी को अहम हिस्सा है। करीब 7 से 8 हजार करोड़ रुपए की हिस्सेदारी कर रहे हैं। दोनों इनोवेशन से जुड़े है। युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा जरिया है। इंदौर की प्रगति को देखते हुए दोनों में अच्छी डिमांड भी आ रही है।