छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे
इंदौरPublished: Jul 15, 2023 05:39:26 pm
ग्राम रेवती में इंडस्ट्री एरिया के लिए जिला प्रशासन ने दी बड़ी राहत, वन विभाग से भी ली जाएगी जमीन


छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे
इंदौर. छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम रेवती में औद्योगिक नीति व निवेश विभाग को जमीन दी है। इस जमीन पर तालाब और पेड़ हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने शर्त लगाई है कि तालाब को संरक्षित करना होगा और कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा। उधर, वन की जमीन भी विभाग को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।