scriptGave land to small industries, bet - the pond will remain like this, t | छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे | Patrika News

छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे

locationइंदौरPublished: Jul 15, 2023 05:39:26 pm

Submitted by:

Mohammad rafik

ग्राम रेवती में इंडस्ट्री एरिया के लिए जिला प्रशासन ने दी बड़ी राहत, वन विभाग से भी ली जाएगी जमीन

 

छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे
छोटे उद्योगों काे जमीन दी, शर्त लगाई-तालाब ऐसा ही रहेगा, पेड़ भी नहीं कटेंगे
इंदौर. छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम रेवती में औद्योगिक नीति व निवेश विभाग को जमीन दी है। इस जमीन पर तालाब और पेड़ हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने शर्त लगाई है कि तालाब को संरक्षित करना होगा और कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा। उधर, वन की जमीन भी विभाग को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.