scriptGeological Events Earthquakes are warning everyone to be alert | तुर्की में भूकंप की तबाही शहर को दे रही चेतावनी, यहां भी आए झटके, अब सभी को रहना होगा सावधान ! | Patrika News

तुर्की में भूकंप की तबाही शहर को दे रही चेतावनी, यहां भी आए झटके, अब सभी को रहना होगा सावधान !

locationइंदौरPublished: Feb 20, 2023 12:29:09 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

आधुनिक इंजीनियरिंग व आर्किटेक्ट में कई तरह के नवाचार हो रहे हैं पर 2001 के बाद बने स्ट्रक्चर्स में लापरवाहियां दिख रही हैं.....

capture.jpg
Earthquakes

इंदौर। तुर्की में आए भूंकप की तबाही की तस्वीर अभी आंखों के सामने है। रविवार को इंदौर के समीप धार व बड़वानी क्षेत्र में केंद्रित हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए। विश्लेषकों के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भले ही 3 रही हो पर शहर के आसपास तक इसकी आहट पहुंची। पहले भी शहर के पश्चिम क्षेत्र में इस तरह की हलचल हो चुकी है। लगातार चल रहे भूगर्भीय घटनाक्रम हमारे सिस्टम को सतर्कता की चेतावनी दे रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.