scriptGet elections conducted in one day or in two day | एक दिन में ही चुनाव करवाएं या दो दिनों में, मांगे वकीलों से सुझाव | Patrika News

एक दिन में ही चुनाव करवाएं या दो दिनों में, मांगे वकीलों से सुझाव

locationइंदौरPublished: Oct 13, 2022 10:26:42 am

आज शाम तक वकील दे सकेंगे अपने सुझाव

इंदौर जिला कोर्ट परिसर
इंदौर जिला कोर्ट परिसर
इंदौर. जिला अभिभाषक संघ के चुनावों को लेकर रोजाना नई परिस्थितियां बन रही हैं। अब जिला अभिभाषक संघ के चुनाव एक दिन में करवाएं जाएं, या एक दिन मतदान और दूसरे दिन काउंटिंग करवाई जाए। इसको लेकर सभी सदस्य अभिभाषकों की राय मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय लोनकर ने मांगी है। सभी सदस्य आज शाम 4 बजे तक अपने सुझाव दे सकेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.