इंदौरPublished: May 26, 2023 05:10:58 pm
Ashtha Awasthi
वेडिंग, प्री-वेडिंग के लिए युवाओं की पहली पसंद, समय के साथ बच रहा पैसा
इंदौर। हर कोई गोरी और दमकती त्वचा पाना चाहता है और बात जब शादी, प्री-वेडिंग शूट या फिर किसी फंक्शन की हो तो सुंदरता किसी भी कीमत पर चाही जाती है। देखा गया है कि शादी, प्री-वेडिंग शूट के लिए युवा सैलून और ब्यूटी पार्लर में मेकओवर कराने के लिए पहुंचते हैं। हजारों रुपए खर्च भी होते हैं। अब युवा डर्मेटोलॉजिस्ट के पास भी आने लगे हैं। 15 मिनट में उन्हें नए ट्रीटमेंट से दमकती त्वचा मिल जाती है।