script

जेडटीर्इ ने लाॅन्च किया 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस एस7 फोन

Published: Nov 17, 2015 04:26:00 pm

कैमरे के साथ ब्लेड एस7 में कुछ जेस्चर कंट्रोल फीचर्स भी उपलब्ध है।


टेक डैस्क, जयपुर। चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी जेडटीई ने ब्लेड सीरीज में के एस7 को लॉन्च कर दिया है । फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन के शंघाई शहर में लाॅन्च किया गया है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

जेडटीई ब्लेड एस7 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का बैक और फ्रंट कैमरा लगा है। कैमरे के साथ ब्लेड एस7 में कुछ जेस्चर कंट्रोल फीचर्स भी उपलब्ध है। जैसे वी का उपयोग कर म्यूजिक स्टार्ट किया जा सकता है। वहीं ओ से म्यूजिक को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

जेडटीई ब्लेड एस7 के टेक्नोलॉजी पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। जिसका रेजल्यूशन 1080*1920पिक्सल है। फोन में एल्यूमिनियम एलाॅय फ्रेम का उपयोग किया गया है।

ztes7


इसमें 64-बिट्स क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

ztes7




फोन में 13-मेगापिक्सल बैक व फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें 14 प्रकार ब्यूटिफिकेशन के अलावा आॅटो फोकस, पैनोरामा, लेजर आॅटो फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

ztes7

एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।

ट्रेंडिंग वीडियो