script

किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने माता-पिता को मारने की दी धमकी

locationइंदौरPublished: Sep 16, 2018 09:48:24 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

मोबाइल की सिम देकर जबरदस्ती बात करने के लिए बनाने लगा दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में कई दिनों से किशोरी का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशोरी द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा। घबराकर किशोरी ने यह बात परिजनों को बताई तो वे शिकायत करने थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। टीआइ आरएनएस भदौरिया के मुताबिक १५ वर्षीय किशोरी की शिकायत पर आरोपी लल्ला उर्फ मंदीप निवासी ममता नगर के खिलााफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और पास्को एक्ट के तहत शनिवार देररात केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया की आरोपी उसका पंद्रह दिनों से पीछा कर परेशान कर रहा है। चार दिन पूर्व आरोपी ने उसे एक सिम देकर कहने लगा की मुझसे बात नहीं की तो तेरे माता-पिता को जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता का बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। किशोरी के विरोध करने पर वह उसे सरेराह मारपीट करने लगा। बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद गुस्साए परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाइ की मांग की। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
9 वीं का छात्र गायब, टीचर पर अपहरण का आरोप

रावजीबाजार थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ९ वीं के छात्र के गायब हो जाने के बाद थाने पहुंचे परिजनों ने अपहरण की धारा में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बेटे को पढ़ाने वाली टीचर पर अपहरण का आरोप लगाया है। वहीं टीचर के गुम हो जाने पर उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। जूनी इंदौर सीएसपी कैलाश मालवीय के मुताबिक १५ वर्षीय छात्र के गुम हो जाने पर उसके परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की शंकरबाग में रहने वाली २८ वर्षीय महिला उनके बेटे को पढ़ाती थी। आरोप है टीचर ही उनके बेटे का अपहरण कर ले गई है। सीएसपी ने बताया महिला के ११ सितंबर को गुम हो जाने पर उनके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। अगले दिन छात्र के गायब हो जाने पर परिवार ने थाने में सूचना दी। छात्र के परिजनों ने बताया की टीचर उनके बच्चे से फोन पर बात करती थी। वह प्रायवेट ट्यूशन पढ़ाती है। दोनों ही प्रकरण में मिली जानकारी के आधार पर छात्र और टीचर की तलाश कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो