टीआइ यादव के मुताबिक, लूट का मास्टरमाइंड फैजान है। 23 मार्च को उसका जन्मदिन है। दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए रुपए नहीं होने पर उसने लूट की साजिश रची और दोस्तों को शामिल कर लिया। उसने ऑनलाइन फरियादी से संपर्क कर बुलाया और गर्ल फ्रेंड के साथ सुपर कॉरिडोर पहुंचा। छोटू, शानू व आसिफ को फोटोशूट के दौरान बाद में आने के लिए कहा। यह भी कहा कि उसे थप्पड़ मार देना ताकि शंंका न हो। बाद में कैमरा छीन लेना। फरियादी ने कैमरा नहीं दिया तो आरोपी शानू ने चाकू निकालकर धमकाया था। पुलिस ने गर्लफ्रेंड की तलाश की तो आरोपी फैजान टीम को इधर उधर घुमाकर गुमराह करता रहा। पुलिस जल्द ही गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार करने की बात कहीं है। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।