सोमवार को समय सीमा बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर के बूस्टर डोज की जानकारी मांगी तो कोई भी अफसर जानकारी नहीं दे सका। फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने कहा, स्थिति बिगड़ी तो मुश्किल में आ जाओगे। ट्रेजरी अफसर को निर्देश दिए, जब तक बूस्टर डोज का प्रमाण पत्र नहीं मिल जाए, उस कर्मचारी का वेतन नहीं देना।
कम्युनिटी स्प्रेडिंग की आ चुकी है स्थिति
कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेडिंग की स्थिति में है। सभी वार्डों में कोरोना पहुंच चुका है। सार्वजनिक व सरकारी कार्यालयों में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। तीन से चार कर्मचारी रोज संक्रमित हो रहे हैं । गत दिनों कलेक्टोरेट में ही अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित 20 से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव हुए। आइडीए में 10-12 कर्मचारी संक्रमित है। पुलिस विभाग में भी संख्या 90 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ विभाग से तो रोज फ्रंटलाइन वर्कर के संक्रमित होने के मामले आ रहे हैं। सरकार ने इस बार सरकारी कार्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी नहीं की है। सभी कार्यालय पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं इसलिए रोज लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, इससे कोरोना बढ़ रहा है।
नए वैरिएंट ने दी दस्तक
शहर में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट बीए.2 ने दस्तक दी है। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सेम्स) में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच में बीए.2 के 21 मरीज मिले हैं। इनमें 6 बच्चे हैं। बीए.2 स्ट्रेन सबसे तेजी से फैलता है। इसमें गंभीर लक्षण नजर आने तक संक्रमण फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने लगता है। संक्रमितों के फेफड़ों में 5 से 40 प्रतिशत तक संक्रमण मिला है। अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय संक्रमित के फेफड़े 40 प्रतिशत तक संक्रमित हैं। दो आइसीयू में है।