scriptGlass from belgium for indore glass temple Indore Kanch Mandir | इंदौर में मंदिर के लिए बेल्जियम से आए कांच, ईरान से आए कारीगर | Patrika News

इंदौर में मंदिर के लिए बेल्जियम से आए कांच, ईरान से आए कारीगर

locationइंदौरPublished: Dec 02, 2022 11:57:18 am

Submitted by:

deepak deewan

मंदिर के लिए बेल्जियम से कांच बुलाए गए. कांच लगाने के लिए कारीगर भी ईरान से आए थे, 101 साल का हुआ इंदौर का कांच मंदिर

indore_kanch_mandir.png
कांच लगाने के लिए कारीगर भी ईरान से

इंदौर. हर मंदिर पवित्रता और शांति का प्रतीक होता है। देशभर में ऐसे कई मशहूर मंदिर हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा ही एक मंदिर इंदौर में भी है जिसे हम सभी 'कांच मंदिर' के नाम से जानते हैं। यह कांच मंदिर ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। इसने सन 2022 में अपने 101 साल पूरे कर लिए हैं। इस मंदिर का पूरा इंटीरियर कांच से किया गया है यानी छत से लेकर, खंभे, दरवाजे, खिड़कियां, झूमर सबकुछ कांच का बना हुआ है। इस मंदिर को देखने आने वाले दर्शक और दर्शनार्थियों के लिए कलाकृति आश्चर्यचकित करने वाली है। अंदर आने के बाद लोग इसे काफी गौर से निहारते रह जाते हैं। यहां पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। खास बात यह है कि मंदिर के लिए बेल्जियम से कांच बुलाए गए थे. कांच लगाने के लिए कारीगर भी ईरान से आए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.