scriptglobal investors summit 2023 PM Modi will be involved virtually | global investors summit 2023 : इंदौर में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, वर्चुअली पीएम मोदी होंगे शामिल | Patrika News

global investors summit 2023 : इंदौर में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, वर्चुअली पीएम मोदी होंगे शामिल

locationइंदौरPublished: Jan 10, 2023 09:44:52 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

इंदौर में 11-12 जनवरी को 7वीं जीआईएस (ग्लाबल इन्वेस्टर्स समिट) में मध्यप्रदेश की क्षमताओं से रू-ब-रू होंगे निवेशक..

global_investors_summit.jpg

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर एवं वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार-गुरुवार (10-11 जनवरी) को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा डेलिगेट्स भी समिट में भाग लेंगे। समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे। दो दिन चलने वाली समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.