scriptसिंधी समाज ने की भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना | God jhulelal jayanti and sindhi samaj | Patrika News

सिंधी समाज ने की भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना

locationइंदौरPublished: Mar 17, 2018 09:08:22 pm

Submitted by:

amit mandloi

अखंड पाठ साहब भोग के साथ चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत, १००८ महिलाओं ने मस्तक पर कलश रख की

jhulelal jayanti
इंदौर. सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल की 1067 जयंती पर शनिवार को तीन दिनी आयोजन की शुरुआत छत्रीबाग स्थित झूलेलाल मंदिर में हुई। साईं वासु देव लाल ठाकुर के सानिध्य में सुबह अखंड पाठ साहब का भोग लगाने के बाद शाम को सिंधी समाज की कलश यात्रा में 1008 महिलाएं मस्तक पर कलश धारण कर निकलीं।
चेटीचंड उत्सव समिति प्रमुख दयालदास ठाकुर व अशोक खुबानी ने बताया, भोग के बाद समाज बंधुओं ने सामूहिक आरती की और भजन मंडलियों ने सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को कलश यात्रा संत कंवरराम उद्यान सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर साधु वासवानी नगर, सिंधी कॉलोनी मेन रोड, टॉवर चौराहा, खातीवाला टैंक, बैराठी कॉलोनी, सिंधु नगर, साधु वासवानी नगर, जीवनदीप कॉलोनी होती हुई सिंधी कॉलोनी पर समाप्त हुई। चेटीचंड उत्सव समिति के अध्यक्ष भागचंद पुरुस्वानी ने बताया, यात्रा में भारत की स्वतंत्रता में सिंधी योद्धाओं व वीर नारियों के योगदान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। नंदलाल जुमानी भजनों की प्रस्तुति देते हुए चले। विभिन्न मंचों से कलश यात्रा का स्वागत हुआ। यात्रा में महापौर मालिनी गौड़, शंकर लालवानी, दयाल ठाकुर, इश्वर हिंदुजा, जेपी मूलचंदानी, जवाहर मंगवानी, नरेश फूंदवानी , पूर्व पार्षद लता पुरुस्वानी, पार्षद सरिता मंगवानी, प्रकाश पारवानी, बंटी बदलानी, प्रकाश लालवानी, अंजू माखीजा, हरीश डाबानी, रवि भाटिया, रमेश गोदवानी, संदीपन आर्य, अनिल प्रेमचंदानी सहित सभी पंचायतों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति पदाधिकारियों ने मातृशक्तियों का सम्मान भी किया।
आज बेहराणा साहब की प्रभातफेरी

चेटीचंड उत्सव समिति प्रमुख अशोक खुबानी ने बताया, रविवार को हिंदू संस्कृति मंच सिंधी बाहुल्य क्षेत्र में सुबह ७.३० बजे बेहराणा साहिब की प्रभातफेरी निकालेगा। इसमें भगवान झूलेलाल को फूलों से सजी पालकी में विराजित किया जाएगा। प्रभातफेरी की शुरूआत बेहराणा साहिब की आरती से होगी। प्रभातफेरी झूलेलाल मंदिर, स्वामी प्रीतमदास, सिंधी कॉलोनी, साधुवासवानी नगर, वसणशाह, जीवनदीप होते हुए स्वामी प्रीतमदास सभागृह पहुंचेगी।
सोमवार को शोभायात्रा
चेटीचंड महोत्सव का मुख्य उत्सव सोमवार को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालकर मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योति मंदिर से होगी। इसमें 12 से अधिक झांकियां व 10 से अधिक भजन मंडलियां शामिल होंगी। इस वर्ष यात्रा में अखाड़ा भी रहेगा। भगवान झूलेलाल का बेहराणा (ज्योत) फूलों से श्रृंगारित रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो