scriptधूमधाम से मनी भगवान महावीर स्वामी की जयंती | God Mahavir Swamy's birth anniversary | Patrika News

धूमधाम से मनी भगवान महावीर स्वामी की जयंती

locationइंदौरPublished: Apr 17, 2019 11:18:01 am

Submitted by:

Mohit Panchal

श्वेतांबर ने निकाला जुलूस, दिगंबर का शाम को, अनेक स्थानों पर आज धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होंगे

God Mahavir Swamy's birth anniversary

धूमधाम से मनी भगवान महावीर स्वामी की जयंती

इंदौर। आज २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जिनालयों पर सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी थी तो कई जगहों पर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी रखे गए। इधर, श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह जुलूस निकाला व शाम को दिगंबर जैन समाज का निकलेगा।
आज सुबह से जिनालयों पर दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और पूजा-अर्चना की। सुबह अखिल भारतीय श्री श्वेताम्बर जैन महासंघ के बैनर तले भगवान महावीर के 2618वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर भवन राजबाड़ा चौक से जुलूस निकाला गया। देअविवि के कुलपति डॉ. नरेन्द्र धाकड़, डॉ. राजीव चौधरी, कांतिलाल बम, डॉ. प्रकाश बंगानी, संपतसिंह संचेती और खूबचंद कटारिया ने जुलूस को हरी झण्डी दिखाई।
जुलूस राजबाड़ा से गोपाल मंदिर, पीपली बाजार, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला होता दयाल बगीची पहुंचा। महिलाएं पीले व, केसरिया साड़ी पहने सिर पर कलश लिए तो पुरुष सफेद व व केसरिया दुपट्टे पहने, घोड़े-बग्घियां, बैण्ड-बाजों के साथ शामिल हुए। झांकियां भी थीं, जिसमें पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अवैध कत्लखाने बंद करो, नेत्रदान, देहदान का संदेश था।
खतरगचछ श्रीसंघ के 108 युवा नंगे पैर चांदी का रथ खींचते हुए चल रहे थे। सबसे आगे 21 बाइक पर सवार महिलाएं सभी से मतदान करने की अपील कर रहीं थीं। जुलूस में मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, महापौर मालिनी गौड़, संजय शुक्ला, पार्षद टीनू जैन प्रमुख रूप से शामिल थे। यात्रा खत्म होने के बाद धर्मसभा भी हुई, जिसमें साध्वी मणीप्रभाश्रीजी ने प्रवचन दिए।
संकल्प लिया

दिगंबर जैन समाज की स्वर्ण यात्रा इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर से दोपहर ३ बजे निकलेगी। यात्रा मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, कृष्णपुरा, फ्रूट मार्केट, जवाहर मार्ग होते हुए कांच मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में आचार्य विभव सागर, यतींद्र सागर, प्रसन्न ऋषि, मुनि प्रशांत सागर मौजूद रहेंगे। समाज ने संकल्प लिया है कि यात्रा में डिस्पोजल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। साथ ही मतदान के लिए समाजजन को संकल्प दिलाया जाएगा।
होगा सम्मान समारोह

दिगंबर जैन महासमिति का सम्मान समारोह खालसा कॉलेज में शाम ५.४५ बजे होगा। अध्यक्ष वीरेंद्र बडज़ात्या और सुशील गोधा ने बताया कि समाज में श्रेष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में मृदला पंड्या, डॉ. भरतकुमार जैन, अजीत टोंग्या शामिल हैं।
सुबह निकली प्रभात फेरी

आज सुबह ७ बजे मल्हारगंज क्षेत्र की मोदी जी की नसिया से 20 पंक्ति दिगंबर जैन मंदिर, रामासा दिगंबर जैन मंदिर, चंद्रप्रभु जैन मंदिर की संयुक्त प्रभात फेरी निकली। मल्हारगंज क्षेत्र का जैन समुदाय प्रभात फेरी में शामिल हुआ। प्रभात फेरी आचार्य श्री पर्सनल ऋषि सागर जी महाराज के सानिध्य में निकाली। यात्रा में भाजपा नगर उपाध्यक्ष जयदीप जैन, सुनील गोधा, योगेंद्र काला, कमल काला और अतुल कासलीवाल शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो