सेफ हैवन डिमांड से सोने को मिला सपोर्ट
ग्लोबल मार्केट में, हाजिर सोना आज के सेशन की शुरुआत में अहम स्तरों से ऊपर निकलते हुए 1,950.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 14 महीने का उच्चतम स्तर है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग में तनाव बढऩे से सोने के लिए सेफ हैवन डिमांड को खासा सपोर्ट मिला। यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी के चलते यूक्रेन के इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
ग्लोबल मार्केट में, हाजिर सोना आज के सेशन की शुरुआत में अहम स्तरों से ऊपर निकलते हुए 1,950.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 14 महीने का उच्चतम स्तर है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग में तनाव बढऩे से सोने के लिए सेफ हैवन डिमांड को खासा सपोर्ट मिला। यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी के चलते यूक्रेन के इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
इस सप्ताह सोना 2 फीसदी मजबूत हालांकि सोना दिन के अपने हाई से नीचे आ गया और यह 1,940.74 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद सोना इस सप्ताह 2 फीसदी मजबूत हो चुका है। तेल की कीमतों में उछाल से ग्लोबल ग्रोथ और महंगाई के खतरे से जुड़ी चिंताएं गहरी हो गई हैं, जिससे सोने को मजबूती मिल रही है। अनिश्चितता के बीच हाल के दिनों में गोल्ड बैक्ड ईटीएफ मे इनफ्लो बढऩे के साथ इनवेस्टर्स वैल्यू स्टोर करने के लिए बुलियन में खरीदारी कर रहे हैं। वहीं हाजिर चांदी 0.4 फीसदी मजबूत होकर 25.25 डॉलर प्रति औंस पर है और लगातार 5वें हफ्ते बढ़त दर्ज करने के लिए तैयार है।