चांदी के घटने के आसार कम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार के तेज समाचार आने तथा औद्योगिक मांग बढऩे से हाल ही में चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। विदेशों में चल रही उठापटक को देखते हुए आने वाले समय में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। विदेशों में चांदी के भाव 2345 सेट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग बढऩे से स्थानीय बाजार में चांदी का भाव 64200 रुपए किलो पर पहुंच गया है। सटोरिया लिवाली बढऩे से चांदी वायदा में इसी अनुपात में बढक़र 64300 रुपए प्रति किलो हो गया। मांग बढऩे से चांदी सिक्को के भाव के 20 रुपए बढक़र 750 रुपए प्रति नग हो गए। कोरोना के नए वैरिएंट आ जाने के कारण देश में चांदी का कारोबार प्रभावित रहा। हालांकि शादी का सीजन शुरू हो जाने के कारण आने वाले दिनों में आभूषण निर्माताओं की मांग बढऩे की उम्मीद है। दूसरी ओर डालर की तुलना में रुपए की कीमत में उठापटक का दौर बना हुआ है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और ज्यादा घटने की संभावना नहीं है बाजार 3000/4000 रुपए तेजी मंदी के बीच में घूमता रह सकता है।
गोल्ड में निवेश का रूझान अधिक
एक्सपट्र्स का कहना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड में तेजी का रुख बना रहेगा। दरअसलए गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। दुनिया में जब कभी राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति पैदा होती है। सोने में तेजी देखने को मिलती है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च0 अनुज गुप्ता ने कहा एमसीएक्स पर सोने का भाव 51000 से 52000 रुपये के स्तर पर जल्द पहुंच सकता है। ग्लोबल मार्केट में इसका भाव 1920 से 1950 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।अगर यूक्रेन संकट का हल हो जाता है तो सोने में नरमी दिख सकती है। 31 जनवरी के बाद से स्पॉट सोने का भाव करीब 5 फीसदी चढ़ चुका है। अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड में नरमी आई है, इससे भी गोल्ड को सपोर्ट मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार के तेज समाचार आने तथा औद्योगिक मांग बढऩे से हाल ही में चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। विदेशों में चल रही उठापटक को देखते हुए आने वाले समय में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। विदेशों में चांदी के भाव 2345 सेट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग बढऩे से स्थानीय बाजार में चांदी का भाव 64200 रुपए किलो पर पहुंच गया है। सटोरिया लिवाली बढऩे से चांदी वायदा में इसी अनुपात में बढक़र 64300 रुपए प्रति किलो हो गया। मांग बढऩे से चांदी सिक्को के भाव के 20 रुपए बढक़र 750 रुपए प्रति नग हो गए। कोरोना के नए वैरिएंट आ जाने के कारण देश में चांदी का कारोबार प्रभावित रहा। हालांकि शादी का सीजन शुरू हो जाने के कारण आने वाले दिनों में आभूषण निर्माताओं की मांग बढऩे की उम्मीद है। दूसरी ओर डालर की तुलना में रुपए की कीमत में उठापटक का दौर बना हुआ है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और ज्यादा घटने की संभावना नहीं है बाजार 3000/4000 रुपए तेजी मंदी के बीच में घूमता रह सकता है।
गोल्ड में निवेश का रूझान अधिक
एक्सपट्र्स का कहना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड में तेजी का रुख बना रहेगा। दरअसलए गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। दुनिया में जब कभी राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति पैदा होती है। सोने में तेजी देखने को मिलती है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च0 अनुज गुप्ता ने कहा एमसीएक्स पर सोने का भाव 51000 से 52000 रुपये के स्तर पर जल्द पहुंच सकता है। ग्लोबल मार्केट में इसका भाव 1920 से 1950 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।अगर यूक्रेन संकट का हल हो जाता है तो सोने में नरमी दिख सकती है। 31 जनवरी के बाद से स्पॉट सोने का भाव करीब 5 फीसदी चढ़ चुका है। अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड में नरमी आई है, इससे भी गोल्ड को सपोर्ट मिला है।