इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के मुताबिक इंट्राडे में एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा में 50,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 49,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है। सोने के इस सौदे के लिए 49,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 64,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। चांदी के इस सौदे के लिए 62,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा में 49,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 49,800 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं। सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 50,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 62,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 64,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।
केडिया एडवाइजरी के मुताबिक इंट्राडे में एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा में 49,750-49,880 रुपये के लक्ष्य के लिए 49,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदा का सौदा साबित हो सकती है। सोने के इस सौदे के लिए 49,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 63,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,800-64,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।