scriptशादी के लिए सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, अभी थोड़ा रुक जाएं | Gold and silver prices are rising | Patrika News

शादी के लिए सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, अभी थोड़ा रुक जाएं

locationइंदौरPublished: Mar 08, 2022 06:02:25 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए क्या हैं रेट

gold_price.jpg

Gold and silver

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम बढ़ रहे है, हालांकि ऊंची कीमतों पर लेवाली कम है। आरटीजीएस पर चांदी का भाव 70 हजार रुपए प्रति किलो के पार हो गया है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 2005.40 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1996.40 रुपए रहा। चांदी ऊपर में 26.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया | इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में सोना : कैडबरी (99.50) 52800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 68600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 55000 रुपए प्रति दस ग्राम । चांदी (एसए) चौरसा 71300 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा ।

MUST READ :यात्रियों को मिल सकती है राहत, फिर से चल सकती हैं कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें !

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88ldye
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो