scriptडॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के दाम घटे | Gold and silver prices fall due to dollar's strength | Patrika News
इंदौर

डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के दाम घटे

इंदौर में सोना नकदी में 52400 व चांदी 62600 रुपए के स्तर पर

इंदौरMay 26, 2022 / 06:06 pm

विशाल मात

डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के दाम घटे

डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के दाम घटे

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट व डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के भाव में घटे गए। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1847.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1846.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.91 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 62600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62700 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
क्यों गिर रहे सोने के दाम
एक्सपट्र्स के अनुसार अमेरिका में निवेशकों और व्यापारियों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के बैठक के ब्योरे का इंतजार है। इस परिस्थिति में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि बढ़ती महंगाई को देखते हुए आने वाले दिनों में सोने में फिर तेजी देखी जा सकती है।
एमसीएक्स पर चांदी 61 हजार के स्तर पर
अगर वायदा की बात करे तो चांदी 109 रुपए सस्ती होकर 61,339 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। चांदी में बिकवाली का दाबाव बढ़ गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,847 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,847.86 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5470 और चांदी 18390 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5470 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18390 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

Home / Indore / डॉलर की मजबूती से सोना-चांदी के दाम घटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो