सोना-चांदी की कीमतों में आई चमक
इंदौर में नकदी सोना 52150 व चांदी 61900 रुपए के स्तर पर
इंदौर
Published: June 27, 2022 06:49:06 pm
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम बढ़े। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1841.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1834.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.40 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52150 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 61900 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52250 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर बढ़ी कीमतें
एमसीएक्स वायदा बाजार पर सोना 229 रुपए बढक़र 50895 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। अगर चांदी की बात करें तो ये 787 रुपए महंगी होकर 60,536 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,837 डॉलर पर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,837.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने में जारी रह सकती है तेजी
अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखने लगा। एक्सपट्र्स का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रह सकती है। आपको बता दें कि ईंधन के बाद सोना रूस का दूसरा बड़ा निर्यात है।
चने में बिकवाली का दबाव कम
इंदौर. चना की कीमतों में सुधार आया है, व्यापारियों के अनुसार नीचे दाम पर जहां बिकवाली कम आ रही है, वहीं जुलाई में बेसन की मांग में सुधार आने के आसार है। वैसे भी चना के दाम एमएसपी से काफी नीचे बने हुए हैं। इसलिए इसकी कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। मसूर की कीमतों में अगले महीने से भाव में सुधार आ सकता है, लेकिन मूंग का उत्पादन अनुमान चालू समर सीजन में ज्यादा है। उत्पादक मंडियों में मूंग का बकाया स्टॉक भी अच्छा है इसलिए मूंग की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है।
तुवर और उड़द दाल में थोक के साथ ही खुदरा में ग्राहकी कमजोर है, तथा अभी इनकी मांग सामान्य की तुलना में कम ही रहेगी। इसलिए इनके भाव में बड़ी तेजी के आसार नहीं है। हालांकि आयात पड़ते महंगे होने के साथ ही स्टॉकिस्ट चालू खरीफ सीजन में इनकी बुआई में कमी आने की आशंका मानकर भाव तेज करना चाहते हैं। जानकारों के अनुसार तुवर के साथ ही उड़द की बुआई की तस्वीर जुलाई मध्य तक साफ हो जाएगी।
दलहन- चना 4700 से 4725, विशाल 4500 से 4600, मसूर 6850, मूंग 5900 से 6000, एवरेज 5000 से 5600, तुवर सफेद नई 6300 से 6450, कर्नाटक 6500 से 6600, निमाड़ी 5300 से 6000, उड़द 6800 से 7300, मीडियम 5500 से 6500, नया गर्मी का उड़द 6700 से 7100, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 5800 से 5900, मीडियम 6000 से 6100, बोल्ड 6200 से 6300, मसूर दाल मीडियम 7950 से 8050, बोल्ड 8150 से 8250, तुवर दाल सवा नंबर 8000 से 8100, फूल 8200 से 8300, बेस्ट तुवर दाल 8400 से 8600, नई बेस्ट 8900 से 9600, मूंग दाल मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7600 से 7700, मूंग मोगर 8500 से 8600, बोल्ड 8700 से 8800, उड़द दाल मीडियम 8900 से 9000, बोल्ड 9100 से 9200, उड़द मोगर 9500 से 9600, बोल्ड 9700 से 9800 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (42-44) 10400, (44-46) 10200, (58-60) 10000, (60-62) 8800 रुपए।

सोना-चांदी की कीमतों में आई चमक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
