अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम
इंदौर में नकदी पर सोना 53300 रुपए प्रति दस ग्राम
इंदौर
Published: April 27, 2022 06:12:47 pm
इंदौर. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव घटने और निवेशकों के पीछे हटने का असर सोना-चांदी कीमतों पर है। उधर सराफा बाजार में नकदी और आटीजीएस में सोने के भाव में काफी अंतर आ गया है। नकदी के मुकाबले आटीजीएस का भाव कम है। नकदी में कारोबार बढ़ा है। विदेशी गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोना-चांदी का भाव घटा है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1907.00 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1906.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.77 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.74 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 53300 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 66600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 53200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 66600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
वैवाहिक खरीदी बढऩे के आसार
वैवाहिक खरीद करने वाले उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा भार भी कम हुआ है, जिससे खरीदी बढऩे के आसार है। सोना कीमतों में गिरावट का ट्रेंड जारी है। बाजार में सोना 100 रुपए घटकर 53300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है वहीं चांदी 300 रुपए लुढक़र 66600 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। कीमतों में लगातार तेजी मंदी का दौर रहने से थोक बॉयर्स बड़ी खरीद को रोके हुए हैं।
एमसीएक्स पर टूटे भाव
बुधवार को सोने-चांदी का भाव 1 महीने के स्तर के नीचे आया। एमसीएक्स पर सोना 51500 के नीचे आया है जबकि चांदी का भाव 65000 के नीचे आया है। सोने-चांदी में गिरावट की वजह पर नजऱ डालें तो डॉलर में रिकॉर्ड तेजी से कीमतों में दबाव बना है। डॉलर इंडेक्स मार्च 2020 के भी भाव के पार निकला है। चीन में कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 1900 डॉलर के नीचे आया है। वहीं चांदी 23.51 डॉलर तक लुढक़ी है। 2 हफ़्तों में सोना करीब 4 फीसदी और चांदी 8.50 फीसदी से ज्यादा टूटी है।

अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
