scriptसोने में गिरावट, चांदी के भाव सुधरे | Gold declines, silver prices improve | Patrika News

सोने में गिरावट, चांदी के भाव सुधरे

locationइंदौरPublished: May 16, 2022 06:43:14 pm

इंदौर में सोना 51850 व चांदी 61300 रुपए के स्तर पर

सोने में गिरावट, चांदी के भाव सुधरे

सोने में गिरावट, चांदी के भाव सुधरे

इंदौर. मई जून के महीने में सबसे अधिक शादीयां होती है। शादी विवाह वाले घरों में सबसे मंहगी खरीददारी सोने चांदी की होती है। ऐसे में अगर आप भी सोने-चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि इस हफ्ते सोने के दामों में लगातार तीन बार गिरावट हुई है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1811.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1807.80 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.36 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 51850 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 61300 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 51750 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 61200 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
सोने के दामों में नहीं हुआ बदलाव
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार सोने के दामों में इस हफ्ते तीन बार गिरावट देखने को मिली है, लेकिन आज सोने के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सराफा बाजार में कल यानी रविवार को 22 कैरेट सोना 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। आज भी उसी दाम पर बिकेगा। वहीं अगर कल के 24 कैरेट सोने की बात करें तो कल 51950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, आज यह घटकर 51750 रुपए दस ग्राम पर आया।भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए है।
एमसीएक्स पर सोना हुआ नरम
एमसीएक्स कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। जहां सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं चांदी की कीमत बढ़ गई है । सोना वायदा में 150 रुपए टूटकर 49872 रुपए प्रति दस ग्राम पर गया। चांद ब433 रुपए बढक़र 59765 रुपए प्रति किलो पर रही।
विदेशी बाजार में भाव
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तीन महीने के निचले स्तर के करीब आ गया। हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,807.80 डॉलर प्रति औंस है। अन्य कीमती धातुओं में, हाजिर चांदी 0.5 प्रतिशत बढक़र 21.33 डॉलर प्रति औंस हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो