scriptअंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से सोना मजबूत | Gold strengthens sharply in international markets | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से सोना मजबूत

locationइंदौरPublished: May 24, 2022 05:49:33 pm

इंदौर में सोना नकदी में 52650 रुपए व चांदी 63000 रुपए के स्तर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से सोना मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से सोना मजबूत

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से सोने के भाव मजबूत रहे, जबकि चांदी में नरमी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1859.60 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1858.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52660 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 63000 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52550 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 63000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर सोना-चांदी के भाव तेज
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में तेजी दर्ज की गई। सराफा की कीमतों में मजबूती मांग बढऩे और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से देखी जा रही है। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.19 फीसदी यानी 98 रुपये की मजबूती के साथ 51,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी जुलाई वायदा 0.04 फीसदी यानी 22 रुपये की मजबूती के साथ 61,325 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
बता दें, एमसीएक्स सोना जून वायदा 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि, चांदी जुलाई वायदा 61,303 रुपये प्रति किलो पर निपटा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंगलवार को चांदी में कमजोरी दर्ज की गई, जबकि सोने के भाव मजबूत रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1859.60 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1858.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो