इंदौर

सात साल का विवाद 7 मिनट में ऐसे निपटा, बहुमत से पारित हुए सभी प्रस्ताव

गोम्मटगिरी ट्रस्ट : दूसरे पक्ष के तीन ट्रस्टियों को किया ट्रस्ट में शामिल

इंदौरJul 04, 2019 / 11:25 am

रीना शर्मा

सात साल का विवाद 7 मिनट में ऐसे निपटा, बहुमत से पारित हुए सभी प्रस्ताव

इंदौर. गोम्मटगिरि ट्रस्ट को लेकर 7 साल से जारी विवाद को लेकर बुधवार को हुई बैठक में सिर्फ 7 मिनट में विवाद का पटाक्षेप हो गया। ट्रस्ट के महामंत्री की पहल पर सभी ट्रस्टियों ने एक मत से विवाद को समाप्त करने और तीनों ट्रस्टियों को वापस ट्रस्टी बनाने के प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया।
पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी के निधन के बाद से सात साल पहले गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र में भरत मोदी और सुभाष सामरिया गुट के बीच शुरु हुई वर्चस्व की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी। बुधवार को कार्यालय पर हुई बैठक में सामरिया गुट के तीन ट्रस्टियों को मोदी गुट ने ट्रस्टियों के रूप में स्वीकार कर लिया। दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में चल रहा प्रकरण भी वापस लेने पर सहमति बन गई है। भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट गोम्मटगिरि के महामंत्री भरत मोदी की अध्यक्षता में आशा भवन साउथ तुकोगंज पर ट्रस्ट की बैठक का मु²ा ट्रस्टियों के विवाद समाप्त करने के साथ ट्रस्ट की उन्नति के कार्यों पर चर्चा था। बैठक में 25 में से 15 ट्रस्टी उपस्थित रहे, इनमें सुभाष सामरिया, मुकेश टोंग्या, निर्मल सेठी के साथ ट्रस्टी भरत मोदी, कमल सेठी, अनुराग मोदी, आरके जैन, नरेंद्र पाटोदी, राजेंद्र गंगवाल, प्रतिपाल टोंग्या, माणक सोगानी, विवेक गंगवाल, रमेशचंद्र सेठी, सुशील कुमार पाटनी, प्रकाशचंद्र सेठी आदि मौजूद थे।
विकास के लिए एकता जरूरी
प्रकरण वापस लेने और सुभाष सामरिया, मुकेश टोंग्या, निर्मल सेठी को ट्रस्टी के रूप में स्वीकार करने लिए बैठक बुलाई थी । समाज में एकता और ट्रस्ट के विकास के लिए यह जरूरी था।
– भरत मोदी, महामंत्री
साथ मिलकर करेंगे काम विवाद खत्म होना
अच्छी बात है। सब साथ मिलकर ट्रस्ट के बाकी कार्य करेंगे। जो भी केस हैं, उन्हें भी वापस लिया जाएगा।
– सुभाष सामरिया, ट्रस्टी

Home / Indore / सात साल का विवाद 7 मिनट में ऐसे निपटा, बहुमत से पारित हुए सभी प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.