खुशखबरी: सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई जोरदार गिरावट
इंदौर में सोना नकदी में 52050 व चांदी 62100 रुपए के स्तर पर
इंदौर
Published: June 01, 2022 06:09:28 pm
इंदौर. सोने की कीमतें करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार और मजबूत अमरीकी डॉलर ने ग्रीनबैक-कीमत वाले बुलियन की मांग को जारी रखा। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1837.70 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1832.90 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.64 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52050 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 62100 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52100 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62200 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर मुनाफावसूली का जोर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है। कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से देखी गई है। साथ ही, वैश्विक बाजारों में सोने के भावों में कमजोरी से भी भावों पर दबाव देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.11 फीसदी यानी 56 रुपये की नरमी के साथ 51,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.50 फीसदी यानी 309 रुपये की गिरावट के साथ 61,573 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। बता दें, सोमवार को सोना जून वायदा 51,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। चांदी जुलाई वायदा 61,882 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मासिक आधार पर अब तक 2.4 फीसदी की गिरावट आई है, जो सितंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और अमरीकी डॉलर की मजबूती के कारण हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,849.92 डॉलर प्रति औंस रह गया।

खुशखबरी: सस्ता हुआ सोना, चांदी में आई जोरदार गिरावट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
