scriptअच्छी खबर : ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर | Good News : Helicopters will hired from Indore for Omkareshwar,mahakal | Patrika News

अच्छी खबर : ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर

locationइंदौरPublished: Dec 08, 2019 11:12:20 am

सीआइआइ

ब्रांडिंग एंड मार्केटिंग कॉन्क्लेव में पर्यटन सचिव ने दी जानकारी
2 महीने बाद पर्यटकों को इंदौर से मिलने लगेगी सुविधा

अच्छी खबर : इंदौर से ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर

अच्छी खबर : इंदौर से ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर

इंदौर. शहर के आसपास कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। ओंकारेश्वर, मांडव, महाकाल इनमें प्रमुखता से आते हैं। प्रदेश सरकार अब इन स्थानों पर पर्यटन के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं को क्रियान्वित करने वाली है। इसके तहत पहले चरण में इंदौर से हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की जाएगी। 2 महीने बाद इंदौर पहुंचने वाले पर्यटकों को यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। प्रदेश के पर्यटन सचिव फैज अहमद किदवई ने यह बात सीआइआइ के ब्रांडिंग एंड मार्केटिंग कॉन्क्लेव में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
अच्छी खबर : इंदौर से ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर
किदवई ने कहा, इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार जल्द ही नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरू करने वाली है। इसके तहत परिक्रमा करने वालों को एक पूरा रोडमैप मिलेगा, जिसमें उन्हें वाहन, होटल जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। नर्मदा परिक्रमा में कुछ लोग बीच में रुकना चाहते हैं या फिर कुछ जगह वाहन से सफर करना चाहते हैं, ऐसे में हर निश्चित दूरी पर उन्हें इस योजना के तहत सुविधाएं मिलेंगी।
4 लाख सालाना पर्यटक आ रहे मप्र

देश में सालाना 1 करोड़ पर्यटक आ रहे हैं। इनमें से सालाना 4 लाख पर्यटक मप्र आते हैं। तमिलनाडू, केरल में सबसे अधिक टूरिज्म है। इसका बड़ा कारण वहां मेडिकल टूरिज्म का डवलप होना है। इसके साथ कनेक्टिविटी प्रमुख बात है, जिसके लिए हमें बहुत काम करना होगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने से इसकी संभावनाएं बढ़ेंगी।
इंटरनेट पर आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में

अच्छी खबर : इंदौर से ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर
गूगल इंडिया के मार्केटिंग हेड प्रभुवीर साहमे ने बताया, इंटरनेट पर प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी समझ को डवलप करना होगा। यदि आप तकनीक को समझते हैं तो फिर आपके लिए यह आसान होगा। तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है और यदि आप बिजनेस में बने रहना चाहते हैं या फिर अपने लोकल बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट से जुडऩा ही होगा। आज मार्केटिंग का सबसे सशक्त माध्यम इंटरनेट है।
भावनाओं से जुडऩे वाली कंपनी ही बनती है ब्रांड

डीडीबी मुद्रा ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर संजय पांडे ने कई उदाहरणों के माध्यम से बताया, वही कंपनियां ब्रांड बनती हैं जो भावनात्मक रूप से लोगों से जुड़ती हैं। आप उसी कंपनी की वस्तु को खरीदना चाहते हैं जो आपके दिल तक उतरती है। ब्रांड वैल्यू कई फैक्टर पर निर्भर करती है और इसके लिए लंबे समय तक सतत प्रयास करना जरूरी है।
प्रॉफिट को सीधे कर्मचारियों से जोडि़ए

अच्छी खबर : इंदौर से ओंकारेश्वर, मांडव और महाकाल के लिए किराए पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर
अमूल के वरिष्ठ महाप्रबंधक जयेन मेहता ने बताया, ब्रांडिंग के लिए प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे पहली जरूरत है। इसके साथ यदि आप अपने बिजनेस में लोगों का सीधे पार्टिसिपेशन करते हैं तो उसके बढऩे की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। किस तरह से अमूल ने दूध का व्यापार करने वालों, किसानों और दूध बांटने वालों को अमूल का हिस्सा बनाया और प्रॉफिट में भी अधिकतर फायदा इन तक पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो