scriptगणतंत्र दिवस पर सरकार की घोषणा : बुजुर्गो और विधवाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए | Government announcement: Elderly-widows get so many rupees every month | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर सरकार की घोषणा : बुजुर्गो और विधवाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए

locationइंदौरPublished: Jan 27, 2019 11:57:34 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

इस माह से बुजुर्ग, निशक्तजन, विधवाओं को मिलेगा लाभ

indore

गणतंत्र दिवस पर सरकार की घोषणा : बुजुर्गो और विधवाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए

इंदौर. न्यूज टुडे. गणतंत्र दिवस पर शनिवार को उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने नेहरू स्टेडियम में जिले के मुख्य समारोह में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में बताया कि किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एक अप्रैल 2019 से बुजुर्ग, निशक्तजन, विधवाओं की पेंशन 300 रुपये प्रतिमाह से 600 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। फरवरी माह में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेले आयोजित किये जाएंगे। शासकीय कार्य और योजनाओं का मूल्यांकन अब अधिकारी नहीं, जनता करेगी। राज्य शासन फरवरी 2019 से कौशल विकास मिशन चलाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने संयुक्त रूप से जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिए। इसके अलावा कमिश्नर कार्यालय, हाईकोर्ट, भाजपा कार्यालय, कांग्रेस के गांधी भवन आदि जगह पर झंडा वंदन किया गया।
indore
हो- हल्ला ने मचाई धूम

स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर निकली नगर निगम की झांकी में हो हल्ला गाड़ी ने जमकर धूम मचाई। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट द्वारा कम्यूटरीकरण, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिये बाधारहित परिसर, नगर निगम द्वारा कचरे से एलपीजी गैस, पेयजल, सीवरेज, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता मिशन, शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्र प्रेम, जेल विभाग द्वारा कैदी सुरक्षा, स्वरोजगार, खुली जेल और कम्प्यूटरीकरण, उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार और रेडिमेड उद्योग, उद्यान विभाग द्वारा प्याज भंंडार गृह पर केन्द्रित 13 झांकियां निकाली गई।
झांकियों को मिला प्रशंसा पत्र

इस दौरान गत वर्ष गणेश चतुर्थी चल समारोह की झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार स्वदेशी मिल, द्वितीय पुरस्कार हुकमचंद मिल, तृतीय पुरस्कार मालवा राजकुमार मिल और विशेष पुरस्कार कल्याण मिल को दिया गया। जिला स्तरीय इस गरिमामय समारोह में बिंदा गुरु व्यायामशाला, अहिरवार व्यायामशाला, आदर्श व्यायामशाला, चिमनलाल उस्ताद व्यायामशाला को भी प्रशंसा पत्र दिया गया।
indore
बच्चों के साथ किया भोजन

उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के बाद बाल विनय मंदिर उत्कृष्ट उमावि. पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। मध्यान्ह भोजन में खीर, पूरी, चने-आलू की सब्जी और लड्डू परोसे गए। मंत्री पटवारी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा निरंतर कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में निर्णय लिया गया है कि छात्राओं को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूल परिसर में टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा। यहां मौजूद महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि स्कूल परिसर में नगर निगम द्वारा एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नया भवन बनाया जा रहा है, जिसका 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है, जिसका शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। इंडिगो एयर लाइंस के सीएसआर मद से तैयार चलित कम्प्यूटर लैब का अवलोकन किया। यह लैब जिले के ग्रामीण अंचल के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को मुफ्त में कम्प्यूटर प्रशिक्षण देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो