सहायक संचालक शुभांगी मजुमदार ने बताया, विभाग महिलाओं को मासिक के साथ ही प्रतिदिन के लिए भी कमरे उपलब्ध कराएगा। इसमें सबसे खास सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया गया है। महिला को नियोक्ता का पत्र, आधार कार्ड आदि औपचारिकताएं पूरी करके रूम दिए जाएंगे। इस तरह होंगी दरें सिंगल रूम 5 हजार रुपए प्रतिमाह, दो महिलाओं के 2500 रुपए प्रतिमाह और 6 बेड का प्रति महिला से 1200 रुपए प्रतिमाह लिया जाएगा। यहां मैस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसी तरह कोई भी महिला एक या दो दिन के लिए ठहरना चाहती है तो उसके लिए सिंगल रूम का 500, डबल का 250 और 6 बेड का 100 रुपए प्रतिदिन किराया देना होगा। ये उन महिलाओं के लिए उपयोगी होगा, जो इंटरव्यू, एग्जाम और अन्य कामों के लिए शहर में एक या दो दिन के लिए आती हैं। सर्वसुविधायुक्त-सुरक्षित माहौल निजी हॉस्टल की तर्ज पर यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। फर्नीचर, लाइट, पलंग, लिफ्ट आदि की सुविधा तो होगी ही साथ में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती होगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे। आने-जाने का समय भी निश्चित होगा। हालांकि, 45 बेड का एक हॉस्टल पहले से ही संचालित हो रहा है। वर्षों पुराना होने से यहां सुविधाएं नहीं हैं, साथ ही बिल्डिंग भी जर्जर है।