बंटने लगे पास, लगी भीड़ मुख्य समारोह में ख्यात गायिका श्रेया घोषाल के गीत और लेखक मनोज मुंतशिर की देवी अहिल्या की गाथा का वर्णन सुनने के लिए पास सिस्टम रखा गया है। इन एंट्री पास का वितरण शहर के 10 स्थानों पर आज सुबह शुरू किया गया। जिन स्थानों पर पास बांटे जा रहे हैं, उनमें खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, एआइसीटीएसएल ऑफिस, सराफ़ा बाजार, 56 दुकान, कृष्णपुरा छत्री, सपना-संगीता, भंवरकुआं चौराहा, विजय नगर और बड़ा गणपति मंदिर शामिल है। यहां सुबह 8 से 11 बजे तक ही एंट्री पास बांटे गए। इसके चलते पास लेने वाले लोगों की भीड़ लग गई, क्योंकि एंट्री पास का वितरण पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है। पास लेने आने वाले लोगों से पहचान के रूप में आधार कार्ड की कॉपी ली जा रही है। एक व्यक्ति को अधिकतम दो पास ही दिए जा रहे हैं। एंट्री पास पर प्रवेश द्वार का नंबर और पार्किंग एरिया की जानकारी अंकित की गई है, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। पास बांटने के लिए जो स्थान तय किए गए हैं, वहां 1200-1200 पास लोगों को देने के लिए रखे गए हैं। आज तय समय यानी 3 घंटे में अगर यह पास पूरे नहीं बंटे तो कल फिर बांटे जाएंगे। नगर निगम के कर्मचारी टेबल लगाकर यह पास बांट रहे हैं।
बंटने लगे पास, लगी भीड़ मुख्य समारोह में ख्यात गायिका श्रेया घोषाल के गीत और लेखक मनोज मुंतशिर की देवी अहिल्या की गाथा का वर्णन सुनने के लिए पास सिस्टम रखा गया है। इन एंट्री पास का वितरण शहर के 10 स्थानों पर आज सुबह शुरू किया गया। जिन स्थानों पर पास बांटे जा रहे हैं, उनमें खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, एआइसीटीएसएल ऑफिस, सराफ़ा बाजार, 56 दुकान, कृष्णपुरा छत्री, सपना-संगीता, भंवरकुआं चौराहा, विजय नगर और बड़ा गणपति मंदिर शामिल है। यहां सुबह 8 से 11 बजे तक ही एंट्री पास बांटे गए। इसके चलते पास लेने वाले लोगों की भीड़ लग गई, क्योंकि एंट्री पास का वितरण पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है। पास लेने आने वाले लोगों से पहचान के रूप में आधार कार्ड की कॉपी ली जा रही है। एक व्यक्ति को अधिकतम दो पास ही दिए जा रहे हैं। एंट्री पास पर प्रवेश द्वार का नंबर और पार्किंग एरिया की जानकारी अंकित की गई है, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। पास बांटने के लिए जो स्थान तय किए गए हैं, वहां 1200-1200 पास लोगों को देने के लिए रखे गए हैं। आज तय समय यानी 3 घंटे में अगर यह पास पूरे नहीं बंटे तो कल फिर बांटे जाएंगे। नगर निगम के कर्मचारी टेबल लगाकर यह पास बांट रहे हैं।